Advertisement
कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण में पदाधिकारियों के छूटे पसीने
आरा : चंदवा गांव में जगजीवन राम की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के हिस्सा लेने के कारण प्रशासन के अधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण में पसीने छूटे. कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा, एसडीओ सदर अनिल कुमार, अवर […]
आरा : चंदवा गांव में जगजीवन राम की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के हिस्सा लेने के कारण प्रशासन के अधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण में पसीने छूटे.
कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा, एसडीओ सदर अनिल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार सहित जिले के पुलिस पदाधिकारियों को घंटों मंच और समाधि स्थल के बीच भाग दौड़ लगानी पड़ी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद स्व जगजीवन राम के पैतृक आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित सभी नेताओं का एक साथ नाश्ते और टी पार्टी का आयोजन किया गया.
इस दौरान करीब आधा से एक घंटे तक पैतृक आवास से लेकर समाधि स्थल तक वाहनों का काफिला सड़क के बीचोबीच लगा रहा, जिसके कारण घंटों पूरे इलाके में भीड़ और विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement