Advertisement
रविवार को भी जमा हुए बिजली के बिल
आरा : बिजली विभाग ने रविवार को भी बिजली बिल जमा करने के लिए पूर्वी गुमटी स्थित अपना कार्यालय खुला रखा. जहां लोगों ने बिना भीड़-भाड़ के अपने विद्युत विपत्र की राशि जमा किये. इसे लेकर उपभोक्ताओं में काफी खुशी देखी गयी. उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में खड़े रह बिजली बिल जमा करना पड़ता है. […]
आरा : बिजली विभाग ने रविवार को भी बिजली बिल जमा करने के लिए पूर्वी गुमटी स्थित अपना कार्यालय खुला रखा. जहां लोगों ने बिना भीड़-भाड़ के अपने विद्युत विपत्र की राशि जमा किये. इसे लेकर उपभोक्ताओं में काफी खुशी देखी गयी. उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में खड़े रह बिजली बिल जमा करना पड़ता है.
इससे कई कार्य बाधित हो जाते हैं. इसे देखते हुए बिजली विभाग द्वारा रविवार को भी काउंटर खोला गया. जहां कई उपभोक्ताओं ने अपना बिल जमा किया. वहीं विभाग द्वारा एक कंट्रोल नंबर भी जारी किया गया है.
उपभोक्ताओं को मिली भीड़भाड़ से निजात
रविवार बिजली विभाग का बिल जमा करने को लेकर काउंटर खुला रहने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने आराम से अपने विद्युत विपत्र को जमा किया.
बहिरो निवासी अनिल पासवान ने कहा कि विभाग द्वारा रविवार को भी कार्यालय खुला रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली.
अनाइठ निवासी दीपक कुमार ने बताया कि कार्य छोड़ कर बिल जमा करने के लिए आना पड़ता है. इसके बाद भी घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. रविवार को कार्यालय खुला रहने से आराम से पैसा जमा हो गया.
श्री टोला निवासी कपिल देव पासवान ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा रविवार को भी कार्यालय खुला रखना काबिले तारीफ है. लोगों को काफी राहत मिली.
शिवगंज निवासी टुनटुन सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को राहत मिले इसके लिए कार्यालय के साथ- साथ रविवार के दिन एक-दो और काउंटर शहर में खोलना चाहिए.
इससे लोग आराम से अपना बिजली बिल जमा कर सके. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग का यह कार्य काफी सराहनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement