13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर व डिग्री में दाखिले की कॉलेजों में तैयारी पूरी, एक जुलाई से ऑन लाइन होगा नामांकन

आरा : मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट आने के बाद कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्र पहुंच रहे हैं. हालांकि अंगीभूत कॉलेजों में लंबे दिनों से जारी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद अभी स्नातक पार्ट वन सत्र 2014-15 का परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू हुआ है. इसके अलावे पीजी सेमेस्टर थ्री का […]

आरा : मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट आने के बाद कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्र पहुंच रहे हैं. हालांकि अंगीभूत कॉलेजों में लंबे दिनों से जारी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद अभी स्नातक पार्ट वन सत्र 2014-15 का परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू हुआ है.

इसके अलावे पीजी सेमेस्टर थ्री का भी परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. क्योंकि पीजी विभागों व संबद्ध कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य पूरा हो चुका है. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द- से-जल्द परीक्षा फॉर्म भरवाकर परीक्षा लेने के फिराक में है, जिससे की एकेडमिक कैलेंडर नियमित हो सके. वहीं वर्तमान सत्र 2015-16 में इंटर व स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया कब से शुरू हो इसको लेकर भी कॉलेज प्रबंधन तैयारी में जुट गया है. शहर में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज एवं जगजीवन कॉलेज अंगीभूत कॉलेजों में शामिल है, जहां छात्र इंटर व स्नातक में दाखिले के लिए सबसे अधिक परेशान रहते हैं.

एमएम महिला कॉलेज शहर में छात्राओं के लिए महज एक अंगीभूत कॉलेज है, जहां हर छात्राओं की चाह होती है कि यहां पर नामांकन लें. इस कॉलेज में इंटर व स्नातक में कला व साइंस संकाय की पढ़ाई होती है. इस कॉलेज में जुलाई के प्रथम सप्ताह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया ऑन लाइन होगी. छात्राओं को दाखिले के लिए ऑन लाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद मेधा सूची प्रकाशित कर दाखिला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें