लोजपा प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे सांसद चिराग पासवान
आरा : नगर निकाय कोटे के एमएलसी चुनाव के नामांकन दाखिला के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा भरा. नामांकन दाखिला के सातवें दिन निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल के समक्ष राजग गंठबंधन के लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय ने नामजदगी का परचा भरा.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सबसे पहले लोजपा प्रत्याशी अपने 10 समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर परचा भरा. वहीं 10 प्रस्तावकों के साथ पहुंच कर अनिल कुमार ने भी परचा भरा. इन दोनों प्रत्याशियों के परचा भरे जाने के साथ ही एमएलसी चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में अब कुल चार प्रत्याशी रह गये हैं. इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आरओ के कार्यालय कक्ष के बाहर और परिसर में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी.
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा होगी आज : एमएलसी पद को लेकर होने वाले चुनाव में चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके है. इन प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा शुक्रवार को प्रेक्षक इ एसएन बाला प्रसाद की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल द्वारा किया जायेगा.
ब्रह्मेश्वर मुखिया के पुत्र इंदू भूषण बने अनिल का प्रस्तावक : अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह ब्रश्वर मुखिया के पुत्र कुमार इंदू भूषण अनिल कुमार के प्रस्तावक बने हैं. इंदू भूषण खोपिरा पंचायत के मुखिया भी है. उनके प्रस्तावक बनने से चर्चा का बाजार गरम रहा.
आदर्श आचार संहिता कोषांग ने पार्टी नेताओं का होडिंग हटाया : आदर्श आचार संहिता कोषांग के पदाधिकारियों ने एमएलसी चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर शहर में बीना अनुमति के लगाये गये पार्टी नेताओं के होडिंग को हटाया. इस अभियान के तहत बुलडोजर से पार्टी नेताओं और प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये होडिंग और बैनर को हटाया गया. इसको लेकर आदर्श आचार संहिता कोषांग द्वारा कई नेताओं पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
सभा में सांसद और शाहपुर विधायक नहीं दिखे : राजग गंठबंधन के लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के सभा में आरा के भाजपा सांसद राज कुमार सिंह और शाहपुर के भाजपा विधायक मुन्नी देवी के अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहा. नामांकन के बाद रमना मैदान में आयोजित सभा में राजग गंठबंधन के सभी विधायक और नेता उपस्थित थे, लेकिन गया स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह, एमपी और शाहपुर विधायक की कमी खली.
वाहनों से पटा रहा रमना मैदान व आसपास का इलाका
एमएलसी चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन एक साथ दो प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी का परचा भरने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था घंटों बाधित रही. दोनों प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन के तौर पर सैकड़ों वाहनों में हजारों लोगों को लाया गया था. इसके कारण रमना मैदान और उसके आसपास का इलाका सुबह से शाम तक वाहनों से पटा रहा. जिसके कारण यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.