13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाच देखने के दौरान हुई फायरिंग, एक की मौत

चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज बरात में फायरिंग होने के दौरान गोली लगने से जिले में अब तक पांच लोगों की अलग – अलग जगहों पर मौत हो चुकी है. बरात में लोगों के लिए हथियार अब स्टेटस सिंबल बन गया है. प्रशासन इस पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा […]

चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
बरात में फायरिंग होने के दौरान गोली लगने से जिले में अब तक पांच लोगों की अलग – अलग जगहों पर मौत हो चुकी है. बरात में लोगों के लिए हथियार अब स्टेटस सिंबल बन गया है. प्रशासन इस पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में नाच देखने के दौरान वर और वधू पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद वर पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. जबकि गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
गोली लगने से दो और लोग हुए जख्मी, मची अफरा-तफरी
घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किये 17 खोखे
आरा/चरपोखरी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में नाच देखने के दौरान हुए विवाद में नामजद लोगों द्वारा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी जय कृष्ण राय के पुत्र चंदन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जबकि गोली लगने से नीरज कुमार सहित दो लोग जख्मी हो गये. मृतक चंदन अपने रिश्तेदार के यहां मङिायांव गांव आया हुआ था.
बरातियों द्वारा की जा रही अंधाधुंध फायरिंग से अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग दहशत में आ गये. पुलिस ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरियां गांव से श्री तिवारी के लड़का आलोक कुमार की बरात चरपोखरी थाना क्षेत्र के मङिाआंव गांव निवासी जगनारायण तिवारी के यहां आयी थी.
जनमासा में नाच -गान का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान पैसा देने को लेकर बराती व सराती पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. जिसके बाद नामजद लोगों द्वारा चंदन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद सभी आरोपित फरार हो गये.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं, मृतक के चाचा विनोद राय के बयान पर देवरियां गांव निवासी अभय कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से 17 खोखा भी बरामद किये हैं. वहीं नामजद लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि शादी समारोह के दौरान की जा रही फायरिंग में गोली लगने से अब तक अलग-अलग जगहों पर महिला समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
गोली लगने के बाद शामियाना में मची भगदड़ : विवाद के बाद गोली मार कर हत्या करने तथा अंधाधुंध फायरिंग होने से शामियाना में भगदड़ मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर -से – उधर भागने लगे. जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. नाच देखने के दौरान नर्तकी को पैसा देने को लेकर बराती व सरातियों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें एक युवक की जान चली गयी.
आंसुओं के बीच वर और वधू ने लिये सात फेरे : घटना के बाद सभी की आंखों में आंसू थे.आंसुओं और गमगीन माहौल के बीच वर और वधू ने सात फेरे लिये. घटना से ग्रामीण सहित सभी लोग दुखी थे. चंदन अपने रिश्तेदारी में मङिायांव गांव आया हुआ था. जहां यह घटना घटित हुई.
बिहिया़ : तीयर थाना क्षेत्र के तीयर गांव में शनिवार की रात नाच देखने को लेकर बराती व ग्रामीणों में हुई हिंसक झड़प में दोनों हीं पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गय़े इस दौरान बरातियों के कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले गये, जिससे बरात में भगदड़ मच गयी और बराती पक्ष के अधिकतर लोग वहां से भाग खड़े हुए़
घटना के दौरान दोनों ही पक्षों की ओर से जम कर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलाये गये, इससे कई लोगों के सिर चोट आयी़ घटना की जानकारी मिलते ही तीयर पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर स्थित नियंत्रित में हो पायी़ जानकारी के अनुसार बिहिया थाने के बरूना गांव से तीयर गांव में बरात आयी हुई थी़ बरात के शामियाने में नर्तकी के नाच का भी आयोजन था़
नाच के दौरान नर्तकी को पैसा देने के विवाद में गांव के लोगों व बारातियों में विवाद हो गया और देखते-ही-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी़ मामले की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची, तब स्थिति शांत हो पायी़
घटना में बरूना गांव के बिंदेश्वरी सिंह, सोनू कुमार, राम सिंह व मदन सिंह तथा पसउर गांव के सुरेंद्र राम, तीयर गांव के मनभरन यादव व सुनील यादव घायल हो गये, उनका इलाज बिहिया स्थित राजकीय अस्पताल में कराया गया़ पुलिस के अनुसार घटना को लेकर एक नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें