Advertisement
सड़क व रेल ट्रैक को किया जाम
गृहरक्षकों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई नोक-झोंक आरा : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर हड़ताल के दूसरे चरण में गृहरक्षकों ने चक्का जाम आंदोलन चलाया. आरा स्टेशन पर डाउन पर खड़ी अजीमाबाद एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे गृहरक्षकों ने रोके रखा. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. स्टेशन पर […]
गृहरक्षकों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई नोक-झोंक
आरा : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर हड़ताल के दूसरे चरण में गृहरक्षकों ने चक्का जाम आंदोलन चलाया. आरा स्टेशन पर डाउन पर खड़ी अजीमाबाद एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे गृहरक्षकों ने रोके रखा.
इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. स्टेशन पर रेल रोकने के बाद गृहरक्षकों का जत्था पूर्वी गुमटी पहुंचा जहां, सड़क मार्ग को जाम किया गया.
चक्का जाम आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने किया. पूर्वी गुमटी पर हड़ताली गृहरक्षकों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच जम कर नोंकझोक भी हुई. इसके बाद गृहरक्षकों ने मठिया मोड़, शिवगंज, गोपाली चौक, टाउन थाना सहित अन्य जगहों पर सड़क जाम करते हुए होम गार्ड लाइन पहुंच सरकार विरोधी नारे लगाये. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि गुरुवार को जेल भरो आंदोलन शुरू किया जायेगा. होम गार्ड लाइन से जुलूस निकाला जायेगा जो, समाहरणालय पहुंचेगा.
इस दौरान गृह रक्षक अपनी गिरफ्तारी देंगे, जब तक मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, राम दयाल सिंह, रामेश्वर सिंह, निर्मल सिंह, रमेश सिंह, लाल बहादुर सिंह, अनिल तिवारी, विनोद लाल, रामजी सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement