17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब से करोड़ों रुपये गबन करने के मामले में दो गिरफ्तार

शाहपुर : पंजाब से करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में फरार चल रहे दो युवक को भोजपुर पुलिस व पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप से बहोरपुर गांव निवासी उपेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी निशानदेही पर शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव निवासी श्रीभगवान […]

शाहपुर : पंजाब से करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में फरार चल रहे दो युवक को भोजपुर पुलिस व पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप से बहोरपुर गांव निवासी उपेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी निशानदेही पर शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव निवासी श्रीभगवान सिंह को धर दबोचा. गिरफ्तार दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब प्रांत के भगत सिंह शहीद नगर जिला के सिटी बंगा थाना क्षेत्र के सब्जी व्यवसायी सुरेंद्र कुमार के यहां गिरफ्तार युवक उपेंद्र राय कई वर्षो से काम कर रहा था.
इसी बीच लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के आलू प्याज एवं मटर छेमी बेच कर युवक फरार हो गया. इधर पीड़ित व्यवसायी सुरेंद्र कुमार द्वारा गिरफ्तार युवक सहित कुल 11 नामजद पर लोगों पर सिटी बंगा थाने में कांड संख्या 16/15 दिनांक 04.03.2015 को अंकित कराया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा शाहपुर पुलिस के सहयोग से नामजदों की गिरफ्तारी में लग गयी. पंजाब पुलिस के एएसआइ बारिंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें पांच पुलिस कर्मी एवं एक महिला सिपाही शामिल किया गया. शाहपुर पुलिस द्वारा गुप्त रूप से सब कुछ पता कर लिया गया तथा इसकी जानकारी पंजाब पुलिस को दी गयी.
पंजाब पुलिस का छापेमारी दल सोमवार को शाहपुर पहुंची. इधर पुलिस द्वारा उपेंद्र राय को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी वो शाहपुर आ रहा है. पुलिस द्वारा नाटकीय ढंग से उसे शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसकी निशानदेही पर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें