21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने शिक्षक से तीन लाख लूटे

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक से तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना के बाद शिक्षक द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक से तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वहीं इस घटना के बाद शिक्षक द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव निवासी शिक्षक चिंतामणी राय जेल रोड स्थित केनारा बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर अपने मित्र के साथ बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान कतिरा मोड़ के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही पुलिसइलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
बैक से ही शिक्षक के पीछे लगे थे अपराधी
बैंक से ही अपराधी शिक्षक के पीछे लगे हुए थे. पैसा निकालने के बाद अपराधी पीछा करते हुए कतिरा मोड़ के समीप पहुंचे जहां सुनसान देख शिक्षक के हाथ से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि जमीन लेने के लिए शिक्षक पैसा लेकर जा रहे थे.
पुलिस ने लुटेरों की शिनाख्त की
पुलिस ने बताया कि शिक्षक द्वारा दी गयी लुटेरों की जानकारी के आधार पर दोनों अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. वहीं उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही लूट की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
फिल्मी अंदाज में दिया लूट की घटना को अंजाम
अपराधी लूट की घटना को अंजाम बिल्कुल फिल्मी अंदाज में दी. जैसे ही कतिरा मोड़ के समीप शिक्षक बाइक से पहुंचे अपराधियों ने बाइक को तेज गति से चलाते हुए रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें