11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनिधियों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

* विस उपाध्यक्ष सहित कई ने दौरा कर राहत सामग्री की मांग की आरा : बाढ़ से घिरे कई प्रखंडों के सैकड़ों गांवों का रविवार को कई पार्टी के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की मांग की. विधान सभा के उपाध्यक्ष ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा स्थानीय […]

* विस उपाध्यक्ष सहित कई ने दौरा कर राहत सामग्री की मांग की

आरा : बाढ़ से घिरे कई प्रखंडों के सैकड़ों गांवों का रविवार को कई पार्टी के नेताओं जनप्रतिनिधियों ने दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की मांग की. विधान सभा के उपाध्यक्ष ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा स्थानीय विधायक सह विधानसभा के उपाध्यक्ष अमेंद्र प्रताप सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पीपरा, पीरौटा, जगवलिया, यादवपुर आदि गांवों का दौरा किया.

वहीं स्थानीय नागरिकों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ से आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शहर से संपर्क टूट गया है. खाद्यान्न की भी घोर संकट है. इसके बाद उपाध्यक्ष ने डीएम और अंचलाधिकारी से बातचीत की. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया की प्रभावित क्षेत्रों में नाव, खाद्य पदार्थ , जीवन रक्षक दवाएं, कीटनाशक प्रचुर मात्र में उपलब्ध कराये.

दौरा के दौरान धर्मेद्र सिंह, राजकुमार कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह, सुशीला मिश्र, मिथिलेश कुशवाहा, हरेंद्र पांडेय, डॉ संजय सिंह, अमित पांडेय, प्रमोद सिंह, नीरज कुमार, मिठाई लाल, अश्विनी सिंह, अमित पांडेय आदि शामिल थे. जिला पार्षद सदस्य पंडित गंगाधर पांडेय ने ग्रामीणों से प्राकृतिक आपदा की भयावह स्थिति में साहस से काम लेने की बात कही. गंगाधर पांडेय ने कहा कि ऐसे नावों का उपयोग सार्वजनिक रूप से नहीं किया जा रहा है.

बल्कि व्यक्तिगत रूप से हो रहा है. शाहपुर प्रखंड के 17 पंचायतों के 80 गांव पानी से पूरी तरह घिर चुके है. उन्होंने कहा कि पानी की वजह से बरजा, दामोदरपुर बांध टूटने के कगार पर है. यदि इसका तुरंत सुरक्षात्मक उपाय नहीं किया गया तो हजारों की आबादी जलमग्‍न हो जायेगी. इधर राजद के कई नेताओं ने जिला प्रशासन की आलोचना करते हुए तत्काल बाढ़ क्षेत्र से घिरे लोगों को युद्ध स्तर राहत सामग्री देने की मांग की. राजद जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन ने कहा कि छह दिन बीत जाने के बाद भी बाढ़ से घिरे लोगों को राहत नहीं पहुंचायी गयी.

पूर्व एमएलसी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्र बाढ़ एवं सुखाड़ से त्रस्त है. आपदा प्रबंधन विभाग तथा प्रशासन का लापरवाह रवैया बिल्कुल हं दुखद निंदनीय है. वहीं जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश ने क्षेत्रों का दौरा किया.

राजद नेता प्रमोद सिंह ने कहा कि शाहपुर प्रखंड के चंदा गांव से लेकर दामोदरपुर और जवनिया के लोगों ने बताया कि प्रशासन ने बीमार लोगों के लिए दवा तक नहीं उपलब्ध करायी है. बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने वालों में उमा शंकर सिंह, नंद जी सिंह, एकराम आलम, वैद्यनाथ पासवान, प्रेम चंद्र राय, अशोक राम, विजय सिंह, अरविंद सत्यार्थी, राम बाबू पासवान, महेश सिंह, अनिल सिंह, बबन यादव, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, नंद जी पासवान सिंह शामिल थे.

* पीड़ितों से मिले लोजपा नेता

लोजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुनील सिंह के नेतृत्व में बड़हरा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया. सरैया पंचायत के मुबारक पुर,सादसी सिंह के इंग्लिश जहुराबाद, इटाहना, ध्रुप टोला, बिंदटोली, घांघर, कुदरिया एवं सिन्हा आदि गांवों का दौरा कर बताया कि बाढ़ पीड़ितों को खाने के लिए अनाज पहुंचाया गया और पशुओं के लिए चारा की ही व्यवस्था की गयी.

लोजपा नेताओं ने चेतावनी दी की यदि तत्काल बाढ़ पीड़ितों को नाव, खाने के अनाज एवं पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था नहीं की गयी तो लोजपा नेता प्रशासन का घेराव करेंगे. दौरा करने वालों में प्रधान महासचिव उपेंद्र सिंह, अरूण सिंह, टुनटुन सिंह, लाल नारायण मिश्र, विजय कुमार सिंह, राजेश्वर यादव आदि थे.

* माले की टीम पहुंची

माले की जिलास्तरीय टीम ने बड़हरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से हालचाल जाना. इस दौरान माले नेताओं ने बताया कि 10-12 दिनों से बाढ़ के घिरे लोगों के बीच तो राहत सामग्री बंटी और ही प्रशासन की ओर से कोई राहत शिविर ही चलाया गया. इस दौरान थाना गश्ती भी बंद कर दिया गया है. प्रशासन सरकार के प्रति बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा चरम पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें