कोइलवर : थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी कोइलवर लाया गया. जानकारी के अनुसार कोइलवर निवासी वरुण सोलंकी बाइक से कोइलवर स्टेशन की ओर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी बाइक से टकरा गयी.
दूसरी बाइक पर सवार बबुरा निवासी अनिल राय बताया जाता है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर लाया गया, जिन्हें डॉ उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.
