कोइलवर : प्रखंड कोइलवर में तीन पंचायत सरकार भवन की मंजूरी मिली थी, जिसमें जलपुरा, बीरमपुर और सकड्डी में पंचायत भवन बनकर तैयार भी हो गये. जलपुरा व बीरमपुर पंचायत के लोगों को इससे जुड़ी सुविधाएं मिलने लगीं, लेकिन सकड्डी पंचायत भवन में ताला लटका हुआ है, जिसका अब तक उद्घाटन भी नहीं हो पाया, जिससे क्षेत्र के लोगों को आरटीपीएस से जुड़ी सुविधाओं के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
Advertisement
तालाब में ही बना दिया पंचायत सरकार भवन
कोइलवर : प्रखंड कोइलवर में तीन पंचायत सरकार भवन की मंजूरी मिली थी, जिसमें जलपुरा, बीरमपुर और सकड्डी में पंचायत भवन बनकर तैयार भी हो गये. जलपुरा व बीरमपुर पंचायत के लोगों को इससे जुड़ी सुविधाएं मिलने लगीं, लेकिन सकड्डी पंचायत भवन में ताला लटका हुआ है, जिसका अब तक उद्घाटन भी नहीं हो पाया, […]
वर्तमान मुखिया श्वेता सिंह ने बताया कि पंचायत सरकार भवन गांव से चार किलोमीटर दूर बनाया गया है. जहां जाने के लिए रास्ता नहीं है. वहीं, सुनसान इलाके में भवन बनाकर पैसे की बर्बादी की गयी है, जहां अभी तक आरटीपीएस केंद्र की स्थापना भी नहीं हो सकी है, ताकि ग्रामीणों को 52 तरह की सेवाएं उपलब्ध करायी जा सके.
ग्रामीण श्रीभगवान, गुंजन सिंह समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि ऐसे जगह पर पंचायत भवन का निर्माण हुआ है. जहां जनता नहीं पहुंच पाती है. पहले यहां छठ पूजा होती थी. उसी गड्ढे में तत्कालीन मुखिया ने सरकार पंचायत भवन का निर्माण करा दिया, जहां हमेशा पानी जमा रहता है. जो किसी लिहाज से अच्छा नहीं है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
गांव से चार किलोमीटर दूर पंचायत सरकार भवन है. गड्ढे व गांव से दूर भवन का निर्माण से सरकार का पैसा बर्बाद किया गया है, जिस कारण जिला प्रशासन को कोई नया विकल्प ढूंढना होगा, जिससे पंचायत के लोगों को आरटीपीएस संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ पंचायत में ही मिल सके.
श्वेता सिंह,मुखिया सकड्डी पंचायत
क्या कहते हैं बीडीओ
सकड्डी में जहां पंचायत सरकार भवन बना है. वहां कच्चा रास्ता है. वहां जाने-आने के लिए रास्ते का निर्माण जल्द ही कराया जायेगा, जिससे लोगो को आरटीपीएस की सुविधाएं मिल सके.
वीरबहादुर पाठक, बीडीओ कोइलवर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement