आरा : नगर का एक मात्र वीर कुंवर सिंह रमना मैदान कुव्यवस्था का शिकार है. कहीं पेड़ टूटकर रास्ते पर गिरा पड़ा है तो कहीं गंदगी का अंबार है. पर जिस विभाग पर मैदान की व्यवस्था का भार है, वह बिल्कुल ही निश्चित सो रहा है. इससे स्वास्थ्य लाभ को लेकर स्वच्छ हवा में टहलनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. टहलनवाले लोगों के साथ कभी भी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके बाद भी मैदान को साफ-सुथरा करने व पेड़ हटाने के लिए जिम्मेदार विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. इससे टहलनेवाले लोगों के साथ नगरवासियों को काफी परेशानी हो रही है.
Advertisement
सड़क पर गिरे पेड़ नहीं हटे, परेशानी
आरा : नगर का एक मात्र वीर कुंवर सिंह रमना मैदान कुव्यवस्था का शिकार है. कहीं पेड़ टूटकर रास्ते पर गिरा पड़ा है तो कहीं गंदगी का अंबार है. पर जिस विभाग पर मैदान की व्यवस्था का भार है, वह बिल्कुल ही निश्चित सो रहा है. इससे स्वास्थ्य लाभ को लेकर स्वच्छ हवा में टहलनेवाले […]
तीन माह से गिरा है पेड़, हटाने की नहीं हो रही है कार्रवाई : लगभग तीन माह पहले मैदान के बाहर लगे पेड़ आंधी में गिर गये थे .पेड़ मैदान के अंदर बनी सड़क पर गिरकर पसर गये हैं. दो जगहों पर दो पेड़ गिरे हैं. एक मुख्य द्वार के उत्तर दिशा में और दूसरा मुख्य द्वार के दक्षिण दिशा में. पर तीन माह बीतने के बाद भी विभाग द्वारा इसे हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इससे काफी परेशानी हो रही है. विभाग की लापरवाही लोगों की सुविधा पर भारी पड़ रही है. विभाग की कार्यशैली का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महज दो पेड़ हटाना संभव नहीं हो पा रहा है.
प्रतिदिन टहलते हैं बुजुर्ग से लेकर युवा वर्ग : मैदान में प्रतिदिन बुजुर्ग से लेकर युवा वर्ग टहलते हैं. कई युवा सेना में भर्ती की तैयारी को लेकर दौड़ते हैं. वहीं बुजुर्ग व अन्य लोग स्वास्थ्य के लिए अहले सुबह से ही टहलते हैं. अंधेरा होने पर कई बार टहलने के दौरान लोग पेड़ से टकराकर जख्मी हो जाते हैं. इससे उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं.
नगर निगम के पार है मैदान की व्यवस्था : रमना मैदान की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम को है. मैदान की सफाई व्यवस्था के साथ लोगों को मैदान में अन्य तरह की असुविधा नहीं हो, इसकी व्यवस्था नगर निगम को करनी है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
मामला संज्ञान में नहीं था. यह काफी गंभीर विषय है. इस पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी व पेड़ को सड़क पर से हटाया जायेगा. निगम प्रशासन लोगों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहता है.
धीरेंद्र पासवान, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement