आरा : नागरी प्रचारिणी सभागार में 23 मई को आरा संसदीय सीट के लिए होनेवाले मतगणना कार्य की बेहतर तैयारी को लेकर मतगणना कार्य में लगाये गये मतगणना कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
पारदर्शी तरीके से कर्मी करेंगे मतगणना का कार्य : डीडीसी
आरा : नागरी प्रचारिणी सभागार में 23 मई को आरा संसदीय सीट के लिए होनेवाले मतगणना कार्य की बेहतर तैयारी को लेकर मतगणना कार्य में लगाये गये मतगणना कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया. मतगणना कर्मियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शशांक शुभांकर ने कहा कि मतगणना आपको […]
मतगणना कर्मियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शशांक शुभांकर ने कहा कि मतगणना आपको कैसे करनी है, पहले आप इन तकनीकी पहलुओं को बेहतर ढंग से जान लें. उन्होंने कहा कि इवीएम और वीवीपैट को कैसे खोला जाना है. इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी.
साथ ही इनके तकनीकी पहलुओं को भी विस्तार से बताया गया. कंट्रोल यूनिट को खोलने के बाद मतों की गिनती कैसे शुरू करनी है. वहीं वीवीपैट खोलकर पर्ची को कैसे रखना है और पंजी को कैसे संधारित करना है. इन्हीं तकनीकी पहलुओं को मतदान कर्मियों को बेहतर ढंग से समझाया गया. प्रशिक्षण सत्र को मास्टर ट्रेनर द्वारा भी बेहतर ढंग से बताया गया.
मतगणना टेबुल से प्रत्येक राउंड की गिनती समाप्ति के बाद सभी प्रत्याशियों के प्राप्त मतों का आंकड़ा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर भेजी जायेगी, जहां सभी मतगणना टेबुल से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कंपायल रिपोर्ट तैयार कर आरओ टेबुल को भेजा जायेगा. इस प्रकार से प्रत्येक राउंड की गिनती आपको करानी होगी. मतगणना में आपको पूरी सावधानी बरतनी होगी.
ताकि कोई गड़बड़ी न हो पाये. वहीं दूसरी ओर मास्टर ट्रेनर द्वारा भी मतगणना कर्मियों को चुनाव आयोग के तकनीकी पहलुओं सहित कई दिशा निर्देश से रूबरू कराया गया. इस अवसर पर कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, मास्टर ट्रेनर मो रिजवान अख्तर, अरुण कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, दीपक ओझा तथा जगदीशपुर के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement