Advertisement
राजनीतिक दलों को मिली अचार संहिता की जानकारी
आरा : जिलाधिकारी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवार पोस्टर ,बैनर, फ्लेक्स आदि हटा लें. पोस्टर, बैनर व फ्लेक्स आदि […]
आरा : जिलाधिकारी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवार पोस्टर ,बैनर, फ्लेक्स आदि हटा लें.
पोस्टर, बैनर व फ्लेक्स आदि वर्तमान स्थिति में सार्वजनिक स्थलों पर लगे हुए पाये जायेंगे तो ऐसी स्थिति में अधिकारियों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल व उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने तथा चुनाव कार्य को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की जायेगी.
जो भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को क्षेत्रों में घूमकर संवेदनशील बूथों, क्षेत्रों, मतदान केंद्रों को चिह्नित करने तथा अपराधियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी निवेदिता सिन्हा, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह, बसपा के संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
प्रत्येक दिन कम-से-कम 20 प्राथमिकी कराएं दर्ज
जिलाधिकारी संजीव कुमार ने सभी एआरओ को पोस्टर-बैनर, फ्लैक्स नहीं हटानेवालों पर प्रतिदिन कम-से-कम 20 प्राथमिकियां दर्ज कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बाद पोस्टर-बैनर आदि को हटाना है.
असामाजिक तत्वों पर होगी निरोधात्मक कार्रवाई
असामाजिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भय रहित वातावरण में संपन्न होगा.
क्या है आदर्श आचार संहिता
आचार संहिता का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होता है. इसकी निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग का पूरा अमला होता है. आचार संहिता लागू होने के बाद तमाम तरह की पाबंदियां प्रभावी हो जाती हैं. इस दाैरान किसी भी दल की ओर से न तो प्रचार किया जायेगा और न ही वोटरों को प्रभावित करनेवाले काम करने की अनुमति होगी.
35 लाख 59 हजार 232 लोग लोकसभा चुनाव का बनेंगे साक्षी
आरा. आरा लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी पर्व का इस बार भोजपुर जिले के कुल 35 लाख 59 हजार 232 लोग साक्षी बनेंगे. लोकसभा चुनाव का जिले के बच्चे, युवा और व्यस्क और बुढे लुफ्त उठायेंगे. वहीं 18 वर्ष आयु पूरा करनेवाले जिले करीब 20 लाख 64 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव में 20 लाख 64 हजार 285 लोग वोट देने की पात्रता रखते हैं. जबकि 14 लाख 94 हजार 947 लोग वोट देने के पात्रता नहीं रखने के कारण चुनावी मौसम का सिर्फ प्रचार अभियान और मतदान के दिन मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर लुफ्त उठायेंगे. जिले के फिलवक्त पुरुषों की आबादी 1808414 है. जबकि महिलाओं की आबादी 1750808 है, जिसमें संदेश विधानभा क्षेत्र की कुल आबादी 506538, बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की आबादी 520328, आरा विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 490292, अगिआंव विधानसभा क्षेत्र की आबादी 464911, तरारी विधानसभा क्षेत्र की आबादी 525670, जगदीशपुर विधनसभा क्षेत्र की आबादी 535347 तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की आबादी 516136 है. वहीं दूसरी ओर संदेश में पुरुष की आबादी 257366 और महिला की आबादी 249172 है. बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष की आबादी 264373, महिला की आबादी 255955, आरा में पुरुष की आबादी 249117, महिला की आबादी 241175, अगिआंव में पुरुष की आबादी 236217, महिला की आबादी 228694, तरारी में पुरुष की आबादी 267091, महिला की आबादी 258579, जगदीशपुर में पुरुष की आबादी 272007, महिला की आबादी 263340 तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष की आबादी 262243, महिला की आबादी 253893 है. जिला निर्वाचन कार्यालय के 1 जनवरी 2019 के अनुसार जिले में मतदाताओं की संख्या 2055316 है. जबकि पिछले माह विशेष अभियान के दौरान मतदाता सूची में शामिल 14075 नये मतदाताओं के बाद जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 2064285 पहुंच गयी है.
चुनावी कार्यक्रम एक नजर में
अधिसूचना जारी किये जाने की तिथि 22 अप्रैल
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल
नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 30 अप्रैल
प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 मई
मतदान की तिथि 19 मई
मतगणना की तिथि 23 मई
निर्वाचन प्रक्रिया पूरे कर लिये जाने की तिथि 27 मई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement