11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर को भीड़ से बचाने गयी पुलिस पर हमला आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

पुलिस बल पर हमला, एक एसआई व चालक जख्मी आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिमवा गांव में चोरों को पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस चोरों को लेकर अपने साथ जा रही थी. इसी बीच ग्रामीण उग्र हो गये और चोरों को छुड़ाने के लिए पुलिस बल […]

पुलिस बल पर हमला, एक एसआई व चालक जख्मी

आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिमवा गांव में चोरों को पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस चोरों को लेकर अपने साथ जा रही थी. इसी बीच ग्रामीण उग्र हो गये और चोरों को छुड़ाने के लिए पुलिस बल पर हमला कर दिया, जिसमें एक एसआई और चालक जख्मी हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. बाद में पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हो गया. इसी क्रम में पुलिस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और उसे छुड़ाने के लिए सड़क जाम कर दिया गया.
बता दें कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिमवा गांव में बीती रात चोरी की घटना हुई थी. इसी मामले में ग्रामीणों ने चोरों को दौड़ा कर पकड़ लिया था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मारपीट में जख्मी चोरों को अपने कब्जे में करने लगी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि चोर साधु और ज्योतिषी के वेश में बिमवा गांव में दिन में आये हुए थे और रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पकड़े गये चोरों में सभी रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसिया गांव के रहनेवाले दिलीप खरवार, रघु कुमार, पवन कुमार, अमर कुमार बताये जाते हैं.
मारपीट के बाद चारों जख्मी हो गये थे. घायल का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है. इस घटना में एसआई निकुंज भूषण तथा चालक नंदलाल कुमार जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि बिमवा गांव में साधु के वेश में चोर लालमोहर सिंह के घर आये हुए थे. घरवालों को बेवकूफ बनाकर और दिन दशा पलटने की बात कह कर घर में घुस गये और चावल और पानी लेकर घर शुद्ध करने लगे. इसी क्रम में साधु के वेश में चोरों ने पूरे घर की रेकी कर ली और रात में घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे चोरों को हो- हल्ला करने के बाद ग्रामीणों ने पीछा किया. इस दौरान चोरों ने फायरिंग भी की.
बाद में साधु के वेश में आये चोर अपना झोले से भरा कपड़ा खेत में छोड़कर भाग गये. ग्रामीणों ने चोरों की पहचान कर ली. चोरों ने लगभग डेढ़ लाख नकदी तथा दो लाख से अधिक का जेवरात तथा अन्य सामग्री लूट कर भाग निकले. भागने के क्रम में चोरों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की. बाद में ग्रामीणों ने चोरों की पहचान करते हुए उन्हें हरिगांव शांतिनगर से धर दबोचा और उनकी पिटाई करने लगे. जानकारी मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और ग्रामीणों द्वारा पिटाई किये जा रहे चोरों को पुलिस अपने कब्जे में कर गाड़ी में बैठाने लगी. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और पुलिस बल पर हमला कर दिया गया. पुलिस पर हमला करने के मामले में एक आरोपित ढाका कर्म गांव निवासी सुरेंद्र सिंह काे गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके बाद पुन: लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने सुरेंद्र सिंह को छुड़ाने के लिए जगदीशपुर एनएच 30 दुल्हीनगंज के समीप जाम कर दिया. बाद में एएसपी के आश्वासन पर जाम हटाया गया.
चोरी के मामले में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, चालक व एसआई जख्मी, एक गिरफ्तार
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिमवा गांव में हुई घटना, पकड़े गये लोगों ने गोलीबारी में बतायी अपनी संलिप्तता
चोरों ने ग्रामीणों के समक्ष कबूला अपना जुर्म
पिटाई के बाद चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. चोरों ने बताया कि दो रोज पहले हरदिया गांव के समीप पशु व्यवसायी की गोली मारने में उनकी संलिप्तता है. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया और चोरों की जमकर पिटाई करने लगे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मारपीट कर जख्मी किये गये चोरों को पुलिस किसी तरह ग्रामीणों से छुड़ाकर बोलेरो पर बैठाकर ले जाने लगी, तभी ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और ईंट- पत्थर से पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया गया, जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में चालक नंदलाल कुमार और एसआई निकुंज भूषण भी जख्मी हो गये.
झोले में छुपाकर रखे गये वस्त्र से चोरों की हुई पहचान
चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोर अपने झोले में छुपा कर रखे गये कपड़ों को बधार में फेंक कर भाग निकले. बाद में बरामद किये गये कपड़े के आधार पर ग्रामीणों ने चोरों की पहचान कर ली. दिन में साधु के वेश में चोर विमवा गांव में आये हुए थे. दिन में ही उनलोगों ने घर की रेकी कर रात को घटना को अंजाम दिया थे,
जिस कपड़े में पहनकर साधु के वेश में चोर पहुंचे थे वहीं कपड़ा चोरी करने जाने से पहले झोले में रखकर बधार में छिपा दिया था. लेकिन चोरी कर भागते समय ग्रामीणों के पीछा करने के चलते चोर अपना छुपाये वस्त्र को नहीं ले जा सके, जो ग्रामीणों के हाथ लग गये. वस्त्र से पहचान कर चारों चोरों को हरिगांव शांति नगर की बगल से झोंपड़ी पट्टी से पकड़ा गया. ग्रामीणों द्वारा चोरों के पकड़ने की खबर तेजी से फैली, जिसके बाद आसपास के काफी संख्या मे लोग पहुंच गये और चोरों की धुनाई करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें