14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहिया बवाल में घर छोड़कर फरार हुए आरोपित

बिहिया : बिहिया के डफाली मुहल्ला स्थित रेड लाईट एरिया में सोमवार को हुए उपद्रव की घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में खासी दहशत फैल गयी है. मुहल्ले के लगभग तमाम घरों के लोग घरों में ताला बंद कर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं जिससे मुहल्ले में वीरानी छायी हुई है. मुहल्ले […]

बिहिया : बिहिया के डफाली मुहल्ला स्थित रेड लाईट एरिया में सोमवार को हुए उपद्रव की घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में खासी दहशत फैल गयी है. मुहल्ले के लगभग तमाम घरों के लोग घरों में ताला बंद कर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं जिससे मुहल्ले में वीरानी छायी हुई है. मुहल्ले में हर ओर जले हुए घर व दुकान तथा तोड़फोड़ के बाद सामान बिखरे पड़े हुए हैं.

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर में डफाली मुहल्ला के समीप व रेल ट्रैक के किनारे सोमवार की दोपहर में एक 16 वर्षीय छात्र का शव पाया गया. छात्र की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी गणेश साह के पुत्र विमलेश कुमार साह के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना बिहिया थाना व जीआरपी बिहिया को दी गयी. सूचना के काफी देर बाद पहुंची बिहिया थाना व जीआरपी एक दूसरे के क्षेत्र का मामला बताकर शव को नहीं उठाया. इस दौरान छात्र के परिजन व भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गये और रेड लाईट एरिया के लोगों द्वारा छात्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उग्र हो उठे.
इस दौरान लोगों ने पुलिस को खदेड़ते हुए मुहल्ले के चार घरों पर जमकर पत्थरबाजी करते हुए उनमें आग लगा दी. लोगों ने वहां खड़े एक बाइक व साइकिल को भी फूंक दिया. इस दौरान उग्र भीड़ ने नाच पार्टी चलाने वाली एक महादलित महिला की जमकर पिटायी करते हुए निर्वस्त्र अवस्था में नगर की सड़कों पर घुमाना शुरू कर दिया और लोग तमाशबीन बने रहे.
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार महिला को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसका इलाज कराया. भीड़ का गुस्सा इस कदर रहा कि पुलिस के कई चक्र फायरिंग करने के बाद भी पुलिस पर बार-बार पत्थरबाजी कर उसे खदेड़ती रही. मौके पर पहुंचे दमकल वाहन पर भी पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं दमकलकर्मियों को खदेड़ दिया. उपद्रव के लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद आरा से भारी संख्या में पुलिस बल आने के बाद उपद्रवियों को पुलिस खदेड़ने में सफल हुई थी तब जाकर मामला शांत हो पाया.
घटनास्थल पहुंच क्षति का लिया जायजा : भारी संख्या में पुलिस बल के साथ भोजपुर डीएम व एसपी नगर के डफाली मुहल्ला स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने पीड़ित महादलित महिला के जलाये जा चुके घर व बाइक को देखा. अधिकारियों ने इस दौरान मुहल्ले के अन्य जल चुके घरों को भी देखा तथा क्षति का जायजा लिया. उपद्रव के दौरान जहां चार घरों में आग लगा दी गयी थी वहीं कई घरों की खिड़की में लगे शीशे को फोड़ते हुए दरवाजा व खिड़की भी उखाड़ दिया गया था. पीड़ित महिला के घरवालों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश था कि पुलिस के रहते ऐसी घटना घटित हुई. घटनास्थल का जायजा लेने के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी रही.
एसआई धनंजय को मिली बिहिया थाना का प्रभार : बिहिया में सोमवार को हुए उपद्रव और बवाल को लेकर भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद गुप्ता को सस्पेंड करने के बाद थाने की कमान एसआई धनंजय कुमार को सौंप दिया है.
मालूम हो कि धनन्जय कुमार बिहिया थाने में हीं एस आई के पद पर तैनात थे.
छात्र की गला दबाकर की गयी है हत्या
भोजपुर डीएम ने बिहिया थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि छात्र की हत्या गला दबाकर की गयी है. कहा कि छात्र के गले की हड्डी टूटी हुई पायी गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक का बिसरा सुरक्षित रखा गया है जिसे जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. कहा कि महिला से दुर्व्यवहार के मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर फिलहाल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा फुटेज के आधार पर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. मामले को शर्मसार घटना बताते हुए डीएम ने कहा कि घटना के दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे.
पीड़ित महिला को एक लाख रुपये का दिया चेक
छात्र की हत्या के बाद मचे उपद्रव के दौरान दुर्व्यवहार से पीड़ित महिला को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता के रूप में कल्याण विभाग ने सोमवार को एक लाख रुपये का चेक दिया. बिहिया पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार ने बताया कि बाकी का एक लाख रुपया मुकदमा शुरू होने पर दिया जायेगा.
जायजा लेने बिहिया पहुंचे डीआईजी, दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश
बिहिया में छात्र की हत्या किये जाने के बाद हुए बवाल व महादलित महिला के साथ भीड़ द्वारा किये गये दुर्व्यवहार मामले की जांच को लेकर मंगलवार की देर शाम शाहाबाद रेंज के डीआईजी बिहिया पहुंचे. डीआईजी ने पीड़ित महिला से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. डीआईजी ने बिहिया नगर स्थित घटनास्थल का भी दौरा किया और क्षति का आकलन किया. डीआईजी ने पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
डीआईजी के बिहिया थाना पहुंचने के पूर्व भोजपुर डीएम व एसपी भी बिहिया में कैम्प कर पूरे मामले की छानबीन कर आरा रवाना हो चुके थे. समाचार लिखे जाने तक डीआईजी बिहिया थाने में जमे हुए थे.चिन्हित कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया. साथ ही पूरे मामले में कई दिशा निर्देश दिये.
महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने को महिला आयोग ने लिया संज्ञान
भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत महिला डांसर को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि जब यह घटना हुई, तो क्या उस वक्त बाजार में पुलिस या पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी नहीं थी? घटना स्थल से वहां के लोकल थाने की दूरी कितनी थी, जो घटना के एक घंटे बाद वहां पर पुलिस पहुंच सकी. इस बीच यदि पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया तो क्या कार्रवाई की गयी? आयोग ने इन सारी बातों की जवाब तीन दिनों के अंदर मांगा है. साथ ही मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं तो भोजपुर बंद की चेतावनी :आरा . िहंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिज़वान के नेतृत्व में टीम बिहियां पहुंची. जांच के बाद मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने सभी दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तार नहीं किया तो हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा भोजपुर बंद करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें