आरा : धोबहां ओपी थाना क्षेत्र के मनीराय का टोला गांव में पाइलिंग के दौरान छड़ तार की चपेट में आ गया और देखते-ही-देखते तीन मजदूर झुलस गये.
इनमें दो मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं एक जख्मी हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत ईश्वरपुरा गांव निवासी दो सहोदर भाई शामिल हैं, जिनमें एक भाई की मौत हो गयी. मृतक विनोद यादव बताया जाता है, जो स्व सिपाही यादव का पुत्र था. वहीं दूसरा धोबहां ओपी अंतर्गत मनीराय का टोला निवासी युवक गायत्री यादव बताया जाता है, जो स्व लक्ष्मण यादव का पुत्र था. जख्मी विदेशी यादव ईश्वरपुरा गांव निवासी स्व सिपाही यादव का पुत्र है.
दोनों भाई विदेशी यादव व विनोद यादव अपनी बहन के गांव मनीराय का टोला श्रीनिवास यादव के यहां मकान निर्माण का काम कर रहे थे. पाइलिंग के दौरान छड़ डाल रहे थे, तभी 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गये.