भोजपुर : बिहार में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कौशिक दुलारपुर गांव में बीती रात एक जहरीले सांप के डसने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि मृतकों में राजेश यादव (45), उनका पुत्र विष्णु (10) और पुत्री अंशु कुमारी (8) शामिल हैं. एसपी ने बताया कि तीनों को बीती रात उस समय जहरीले सांप ने डंस लिया जब वे एक खाट पर सोये हुए थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सांप के डसने पर उनके परिजन ओझा से झाड़-फूंक कराने उन्हें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया के अमवा गांव ले गये जहां तीनों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल में कराया जा रहा है