बिहिया प्रखंड के शाहपुर थाना क्षेत्र के रुद्र नगर गांव में विजय जुलूस के दौरान हुआ हादसा
आरा/शाहपुर : बिहिया प्रखंड के शाहपुर थाना क्षेत्र के रूद्र नगर गांव में विजय जुलूस के दौरान दो पक्ष आमने- सामने हो गये और दोनों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले, जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग करने की भी सूचना मिल रही है.
हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इन्कार कर रही है. इस संबंध में एएसपी मंजीत कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हुआ है. मामले को लेकर कार्रवाई की जायेगी.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम पंचायत चुनाव का रिजल्ट आने के बाद एक पक्ष के लोग विजय जुलूस निकाले हुए थे. इसी दौरान विजय जुलूस विपक्षी के रास्ते से जा रही थी, तभी दोनों के बीच पहले तू-तू, मैं-मैं हुई बाद में देखते- ही- देखते मामला बिगड़ गया और ईंट पत्थर चलने लगे. इस घटना के बाद भगदड़ मच गयी. इस दौरान दर्जनों लोगों को चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और नव निर्वाचित मुखिया अशोक चौधरी को पकड़ कर थाना लायी. बाद में दोनों पक्ष के लोग थाना पर पहुंच गये और आपसी समझौता करने लगे.
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के मुड में है. इस संबंध में एएसपी मंजीत कुमार ने बताया कि विजय जुलूस के दौरान उपद्रव करना कानून अपराध है. मामले में कार्रवाई होगी.