19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटौर में किसान की गोली मारकर हत्या

वारदात. मृतक के शरीर से गोली बरामद, एफएसएल जांच के लिए भेजी पटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव की है घटना गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी आरा/ चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र की सोनवर्षा पंचायत के इटौर गांव में शनिवार की सुबह हथियार बंद अपराधियों ने एक किसान को […]

वारदात. मृतक के शरीर से गोली बरामद, एफएसएल जांच के लिए भेजी पटना

चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव की है घटना
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
आरा/ चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र की सोनवर्षा पंचायत के इटौर गांव में शनिवार की सुबह हथियार बंद अपराधियों ने एक किसान को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. आननफानन में जख्मी को इलाज के लिए आरा लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान इटौर गांव निवासी विनोद सिंह के रूप में की गयी, जो इटौर गांव निवासी स्व रामकृपाल सिंह का पुत्र है. घटना का कारण मामूली विवाद बताया जाता है.
परिजनों का कहना है कि उनका किसी से दुश्मनी नहीं था. विनोद सिंह सामाजिक आदमी थे. घटना को अंजाम मामूली विवाद में दिया गया है. आरोपित इटौर गांव का ही रहनेवाला बताया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की सुबह इटौर गांव निवासी हरिद्वार सिंह का पुत्र सचितानंद सिंह शराब के नशे में धुत होकर विनोद सिंह के दरवाजे पर पहुंचकर गाली- गलौज करने लगा. अपने घर में बंटवारा कराने में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए अनाप-शनाप बोलते हुए गाली- गलौज करने लगा. समझाने- बुझाने के बाद भी जब नहीं गया तो मामला मारपीट तक पहुंच गयी. विनोद सिंह द्वारा उसे डरवाने के लिए लाठी से मारने की बात कही गयी.
इतने पर ही वह आग बबूला हो गया और विनोद सिंह के करीब आकर छाती में गोली मार दी, जिसके बाद वह वहीं गिर गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक वह भाग चुका था. परिजनों द्वारा जख्मी विनोद सिंह को चरपोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने आरा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों द्वारा सदर अस्पताल, आरा में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के भाई बबन सिंह के आवेदन पर चरपोखरी थाने में सच्चिदानंद सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें