चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार के पास हुई घटना
Advertisement
तिलक का सामान लेने आये युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार के पास हुई घटना खुशी का माहौल मातम में बदला, मची अफरातफरी मृतक की मां ने कहा, पुलिस की लापरवाही के कारण गयी बेटे की जान आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला, जिससे वह गंभीर […]
खुशी का माहौल मातम में बदला, मची अफरातफरी
मृतक की मां ने कहा, पुलिस की लापरवाही के कारण गयी बेटे की जान
आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. समय रहते उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. मृतक की पहचान अजय पांडेय के रूप में की गयी, जो चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल चांदी गांव निवासी कन्हैया पांडेय का पुत्र था. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रकचालक भाग निकला. बताया जा रहा है कि मृतक के चाचा के लड़के का तिलक समारोह है. बुधवार को तिलक आनेवाला है. वह सामान लेने के लिए गड़हनी बाजार पर आया हुआ था, तभी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. इधर उसे इलाज के लिए देर से लाया गया,
जिसके कारण मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की मां सुधाकरा देवी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि जाम के कारण मेरा बेटा एक घंटे तक फंसा रहा और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. जाम हट जाता और समय से बेटा अस्पताल पहुंच जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चालक भागने में सफल रहा.
दुधमुंहें बच्चे समेत तीन बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया : मृतक अजय पांडेय प्राइवेट नौकरी अपने परिवार का भरण- पोषण करता था. वह चाचा के लड़के तिलक का सामान लेने गड़हनी बाजार आया हुआ था, तभी हादसे का शिकार हो गया. मृतक को तीन बच्चे हैं. उज्ज्वल, आयुष तथा 10 माह का बच्चा यश. तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया. पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी झुनी देवी का रोते- रोते बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement