11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोइलवर-बबुरा पथ पांच घंटे जाम

जाम लगने के कारण मच गया था त्राहिमाम, लग गयी थीं वाहनों की लंबी कतारें भू-अर्जन पदाधिकारी के आश्वासन पर छूटा जाम आरा/कोइलवर : मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कोइलवर- बबुरा पथ को जाम कर दिया. साथ ही आक्रोशित किसानों ने एप्रोच पथ के चंदा मौजा में चल रहे काम को रोक दिया. […]

जाम लगने के कारण मच गया था त्राहिमाम, लग गयी थीं वाहनों की लंबी कतारें

भू-अर्जन पदाधिकारी के आश्वासन पर छूटा जाम
आरा/कोइलवर : मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कोइलवर- बबुरा पथ को जाम कर दिया. साथ ही आक्रोशित किसानों ने एप्रोच पथ के चंदा मौजा में चल रहे काम को रोक दिया. पांच घंटे तक जाम लगा रहा. जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं, जिससे त्राहिमाम मच गया था. बाद में मौके पर पहुंचे भू- अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार के आश्वासन पर किसानों ने जाम समाप्त किया. बता दें कि आरा-छपरा के बीच बन रहे वीर कुंवर सिंह सेतु के लिए कोइलवर-बबुरा निर्माणाधीन एप्रोच पथ के लिए अधिगृहीत जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिला है, जिससे नाराज किसान घंटों जामकर मुआवजे की मांग करने लगे. किसानों का कहना है कि हमने अपनी बहुमूल्य जमीन सरकार को दे दी,
बदले में सरकार हम किसानों से छल कर रही है. कोइलवर मौजा में लगभग 49 किसानों के 67 भूखंड इस एप्रोच पथ में अधिगृहीत है, जिसका मुआवजा किसानों को दिया जाना सुनिश्चित किया गया था, पर किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन व पुल निगम ने हम किसानों के साथ छल किया है. बिना रेट निर्धारण व बिना मुआवजा के ही हमारी जमीन पर मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है. अंततः आज परेशान होकर हमें काम को रोकना पड़ा. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम सभी किसान सामूहिक रूप से यही जान दे देंगे पर काम नहीं होने देंगे क्योंकि यह जमीन हमारे जीवन का आधार है. आक्रोशित किसानों ने पुल निगम व जिला प्रशासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध में नारेबाजी की.
सुबह छह बजे से ही सड़क पर उतर गये थे किसान : मुआवजे को लेकर किसान एकजुट होकर सुबह छह बजे से दोपहर 11 बजे तक चिलचिलाती धूप में बैठे किसानों से मिलने कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा, जिससे किसानों में भारी आक्रोश पैदा हो गया था. बाद में पुल निर्माण कंपनी के अधिकारी व अंचलाधिकारी कोइलवर किसानों को समझाने पहुंचे लेकिन वार्ता विफल रही. किसानों का एक सुर में कहना था कि जब तक मुआवजे की राशि का उचित निर्धारण व उसका भुगतान नहीं किया जाता, हम अपनी जमीन पर काम नहीं होने देंगे.
पांच घंटे तक तपती धूप में बैठे रहे किसान, तब आये अधिकारी : निर्माणस्थल पर पहुंचे भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कोइलवर की भूमि की दर निर्धारित नहीं है. दावा आपत्ति तैयार करें निष्पादन करा दिया जायेगा. पक्का काम होने तक पैसा दे दिया जायेगा. रजिस्ट्री विभाग से जानकारी लेकर पैसे का भुगतान किया जायेगा. शहरी इलाके में दोगुना व ग्रामीण इलाके में चौगुना राशि किसानों को दी जायेगी. चंदा की रेट 11000/ प्रति डिसमिल के हिसाब से चार गुना राशि दी जायेगी. वैसे ही कोइलवर की राशि की रकम प्रदान की जायेगी. नवाब राय, वार्ड पार्षद प्रभात कुमार, शिवकुमार सिंह, अरविंद सिंह, दीपू सिंह, संजय सिंह, सोलंकी,लड्डन, राजकुमार, मीकू सिंह, ललन सिंह, चंदन सिंह, विजय राय, नथुन समेत सभी किसानों की उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें