दूल्हे ने कहा कि बरात में नाचने पर बिफरी दुल्हन ने नहीं की शादी
Advertisement
दूल्हे के ठुमके से दुल्हन नाराज, लौटायी बरात
दूल्हे ने कहा कि बरात में नाचने पर बिफरी दुल्हन ने नहीं की शादी ग्रामीणों के बीच चर्चा का बाजार गर्म आरा/बड़हरा : दोस्तों संग ठुमके लगाना एक दूल्हे राजा को मंहगा पड़ा गया. दूल्हे को नाचता देख दुल्हन के परिवारवालों ने शादी करने के इन्कार कर दिया. इसके बाद बरात वापस बैरंग बिना दुल्हनिया […]
ग्रामीणों के बीच चर्चा का बाजार गर्म
आरा/बड़हरा : दोस्तों संग ठुमके लगाना एक दूल्हे राजा को मंहगा पड़ा गया. दूल्हे को नाचता देख दुल्हन के परिवारवालों ने शादी करने के इन्कार कर दिया. इसके बाद बरात वापस बैरंग बिना दुल्हनिया को लाये ही वापस लौट गयी. जिले बड़हरा थाने के मोहनपुर करजा गांव के रहनेवाले नीरज की शादी मुफस्सिल थाना कोशिक दुलारपुर गांव में शनिवार की रात को गयी थी. शादी की रस्में धूमधाम से चल रही थी. द्वारपूजा के समय दूल्हे के साथी नाच रहे थे. इसी बीच किसी ने दूल्हे को भी नाचने के लिए नीचे बुला लिया. इसके बाद अपने साथियों संग दूल्हा नीरज भी नाचने लगा. यही बात दुल्हनिया के परिवारवालों को नागवार गुजरी और शादी करने से इन्कार कर दिया. ग्रामीणों में ऐसी चर्चा है कि दूल्हा नशे में था. हालांकि इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हो पायी है.
सूत्रों का कहना है कि लड़की पक्ष के लोग लड़के को नाचता हुआ देखकर सोचा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लड़का दिमागी रूप से कमजाेर है. हालांकि दूल्हे ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि वो अपने दोस्तों से बरात में नाच रहा था. इसी बीच लड़की के पिता ने शादी से इन्कार कर दिया. इसके बाद वे लोग बरात लेकर लौट गये. इधर, ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों ने दोनों परिवार के बीच उपजे इस विवाद को सुलझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सारा प्रयास बेकार गया और शादी दो परिवारों के बीच बनते रिश्ते टूट गये. हालांकि दोनों गांवों में अलग-अलग तरह की बात चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement