पीरो : हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरुखिया महादलित टोली में बुधवार को शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को ग्रामीणों के विरोध के कारण मजबूरन बैरंग वापस लौटना पड़ा. हालांकि इस घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हसनबाजार पुलिस पचरुखिया महादलित टोला में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलने के बाद बुधवार की दोपहर छापेमारी के लिए पचरुखिया महादलित टोला पहुंची थी.
एक चारपहिया वाहन पर सवार पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही इसकी खबर महादलित टोला में रहनेवाले लोगों को लगी और दर्जनों की संख्या में लोग उग्र तेवर के साथ हाथ में डंडा, रामा, ईंट और पत्थर लेकर घरों से निकल गये और पुलिस टीम का रास्ता रोक लिया. छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम महादलित टोला के लोगों के उग्र रूप को देखते हुए और पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण बगैर छापेमारी किये ही बैरंग वापस लौट गयी. हालांकि हसनबाजार ओपी प्रभारी ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है.