पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने एसपी से क्रॉस मोबाइल के जवान के खिलाफ कार्रवाई करने की लगायी गुहार
Advertisement
क्रॉस मोबाइल के जवान ने महिला वार्ड पार्षद से की मारपीट
पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने एसपी से क्रॉस मोबाइल के जवान के खिलाफ कार्रवाई करने की लगायी गुहार आरा : नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं 33 बघउतपुर की महिला वार्ड पार्षद ने नगर थाने में पदस्थापित दो क्रॉस मोबाइल के जवानों पर मारपीट व बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस संबंध […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं 33 बघउतपुर की महिला वार्ड पार्षद ने नगर थाने में पदस्थापित दो क्रॉस मोबाइल के जवानों पर मारपीट व बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस संबंध में पार्षदों का एक शिष्टमंडल एसपी अवकाश कुमार से मिलकर उक्त जवानों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. 33 नंबर की वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम घर के बगल के लोग शराब पीकर पॉलीथिन घर के बगल में फेंक दिये थे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गये.
घायलों में एक पक्ष की रामापति देवी, संझारो देवी, तेजु बिंद तथा गीता देवी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के चंद्रावती देवी, लाल बाबू सहित पांच लोग जख्मी हो गये. महिला वार्ड पार्षद ने दिये गये आवेदन में बताया कि सभी लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. इसी का विरोध किया गया तो मारपीट हो गयी. घटना के बाद क्रॉस मोबाइल के दो जवान घर पर पहुंच गये और महिला वार्ड पार्षद से बदसलूकी व मारपीट करने लगे, जबकि घर में कोई भी पुरुष मौजूद नहीं था. उसके बाद भी जवान नहीं माने और गाली- गलौज करने लगे. इस संबंध में महिला वार्ड पार्षद ने नगर थाने में पदस्थापित क्रॉस मोबाइल के जवान गोविंद कुमार तथा राकेश कुमार पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement