22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैनबसेरे में वसूला जा रहा पैसा, नहीं दी जा रही रसीद

आरा : सदर अस्पताल स्थित रैन बसेरा में ठहरनेवालों से पैसे की वसूली की जा रही है. इससे गरीबों को राहत नहीं मिल रही है. वहीं रैन बसेरे का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है, जबकि रैन बसेरा सरकार ने इसलिए बनवाया था कि शहर में रहनेवाले गरीबों को इसका सहारा मिलेगा. भवन विहीन लोग […]

आरा : सदर अस्पताल स्थित रैन बसेरा में ठहरनेवालों से पैसे की वसूली की जा रही है. इससे गरीबों को राहत नहीं मिल रही है. वहीं रैन बसेरे का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है, जबकि रैन बसेरा सरकार ने इसलिए बनवाया था कि शहर में रहनेवाले गरीबों को इसका सहारा मिलेगा. भवन विहीन लोग रैन बसेरा में आश्रय ले सकेंगे. वहीं रिक्शा व टमटम चलानेवाले भी रैन बसेरा में आराम कर सकते हैं.

सरकार की योजना पर फिर रहा है पानी : सदर अस्पताल परिसर में बनाया गया रैन बसेरा काफी आकर्षक है पर इसमें गरीबों को नहीं रहने दिया जाता है. जो लोग पैसा देते हैं उन्हें ही रैन बसेरा में रहने की अनुमति मिलती है. मरीजों में भी जो गरीब है वे आर्थिक अभाव में रैन बसेरे में नहीं ठहर पाते हैं. मजबूरी में उन्हें सदर अस्पताल परिसर में सड़क के किनारे सो कर रात गुजारनी पड़ती है.
एक बेड का लिया जाता है 30 रुपया : रैन बसेरे में एक बेड का 30 रुपया लिया जाता है. 30 रुपया में 12 घंटे ठहरने की अनुमति दी जाती है. पूरी व्यवस्था होटल की तरह चलती है. इस कारण इसे रैन बसेरा कहना भी उचित नहीं लगता है. जबकि निगम द्वारा इसे रैन बसेरा बनाया गया है और इस पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं.
राशि की नहीं दी जाती है रसीद : रैन बसेरा में निगम का एक कर्मचारी तैनात रहता है. वह ठहरनेवालों से राशि की वसूली करता है, पर उसकी रसीद नहीं देता है. पूछने पर बताया कि रजिस्टर में राशि अंकित की जाती है तथा इसे नगर निगम में जमा किया जाता है, पर नियमानुसार बिना रसीद दिये राशि नहीं लेना है. सरकार की इस पर सख्त पाबंदी है. इसके बाद ही कर्मी द्वारा बिना रसीद दिये राशि ली जाती है. नगर निगम द्वारा इसकी जांच नहीं की जाती है तथा इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
रैन बसेरा में ठहरनेवाले से प्राप्त राशि से उसका मेनटेनेंस किया जाता है. रैन बसेरे की संचालिका उसकी पूरी व्यवस्था करती है.
प्रमोद कुमार ,नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें