पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र के छवरही गांव में एक महिला को बहाने से घर में बुलाकर जबर्दस्ती करने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित महिला की ओर से पीरो थाने में नामजद व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गत शनिवार को पीड़ित महिला अपने घर के पास उपले थाप रही थी, तभी आरोपित वहां पहुंचा और अपने घर में जरूरी काम होने की बात कह महिला को घर आने को कहा.
जब महिला आरोपित के घर पहुंची तो आरोपित ने महिला को जबरन पकड़ लिया और जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. इससे बौखलायी पीड़ित महिला आरोपित को धक्का देकर अपने घर भाग गयी. घटना की जानकारी होने के बाद जब महिला के पति व अन्य परिजन आरोपित के घर पहुंचे तो आरोपित वहां से फरार हो चुका था. इसके बाद महिला अपने परिजनों के साथ पीरो थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया गया.