आरा : बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बस एसोसिएशन के साथ बैठक किया बैठक मे निर्णय लिया गया कि दिनांक 23 अप्रैल से 25 अप्रैल की अवधि में आरा से जगदीशपुर, पीरो से जगदीशपुर, करनामेपुर से जगदीशपुर एवं मलियाबाग से जगदीशपुर जो वर्तमान में नियमित भाड़ा निर्धारित है उसमें 20 प्रतिशत रियायत दर पर बस सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. यह सुविधा जगदीशपुर जाने वाले यात्रियों के लिए ही अनुमान्य होगा.
साथ ही सरकारी विद्यालयों द्वारा यदि विजयोत्सव में भाग लेने के लिए बच्चों के परिभ्रमण कार्य के लिए वाहन की अधियाचना की जायेगी तो नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा उपेन्द्र कुमार और उनके सहयोगार्थ प्रितम कुमार सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी बस एसोसिएशन के पदधारकों से जिला परिवहन पदाधिकारी के सहयोग से समन्वय स्थापित कर बस उपलब्ध करायी जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया कि जहा वाहनों की आवश्यकता हो वहां बस एसोसिएशन नियमानुसार ससयम बस उपलब्ध करायेगें, ताकि ज्यादा लोग विजयोत्सव में भाग ले सके. उनक बैठक में बस एसोसिएशन के महासचिव बसंत सिंह, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनोद तिवारी, रवींद्र तिवारी सहित बस परिचालक लोग उपस्थित थे.