घटना के बाद मौके से फरार हो गया ट्रैक्टर चालक
Advertisement
ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मातम
घटना के बाद मौके से फरार हो गया ट्रैक्टर चालक तरारी : तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव में गुरुवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया. मृतक करथ गांव निवासी श्रीकिशुन रवानी […]
तरारी : तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव में गुरुवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया. मृतक करथ गांव निवासी श्रीकिशुन रवानी बताया जाता है. बताया जा रहा है कि वृद्ध कच्ची सड़क पर किनारे बैठे हुए थे, तभी मिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. पुलिस जब्त ट्रैक्टर के आधार पर चालक को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस संबंध में तरारी थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. बहुत जल्द को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement