सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कर किया खुलासा
Advertisement
घर से उठाया और ले जाकर कर दी थी हत्या
सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कर किया खुलासा पत्नी ने कहा कि चार की संख्या में आये लोगों ने पति को जबरन ले गये परिवार के लोग समझ रहे थे कि पुलिस ने किया है गिरफ्तार आरा/जगदीशपुर : धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर डिहरी बाल पर युवक की गला रेतकर हत्या […]
पत्नी ने कहा कि चार की संख्या में आये लोगों ने पति को जबरन ले गये
परिवार के लोग समझ रहे थे कि पुलिस ने किया है गिरफ्तार
आरा/जगदीशपुर : धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर डिहरी बाल पर युवक की गला रेतकर हत्या किये जाने के मामले में सोमवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कर पूरे मामले से पर्दा उठाया. परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात चार की संख्या में आये अपराधियों ने घर से जबरन उसे उठाकर लेकर चले गये और शिवपुर बाल के समीप गला रेतकर हत्या कर शव को फेंक दिये. मृतक की पहचान बीरबल मुसहर उर्फ लंगर के रूप में की गयी, जो अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के जमुआंव- महुअरी गांव का रहनेवाला है, जो दुखीत मुसहर का पुत्र है.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी राम सूरत देवी ने बताया कि शनिवार की रात चार की संख्या में आरोपित घर पर आये और पति को जबरन उठाकर लेकर चले गये. घर में सोये लोगों ने यह समझा की पुलिस आयी और उठाकर लेकर चली गयी. बाद में जब दूसरे दिन संबंधित थाने से पूछा गया तो थानाध्यक्ष ने पूरे मामले से इन्कार कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई तो गांव के लोगों ने मृतक की पहचान कर घरवालों की खबर दी. इस संबंध में राम सूरत देवी के बयान पर गांव के ही नागा मुसहर सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पति की मौत के बाद सदमे में है पत्नी, बच्चों का रोते- रोते बुरा हाल : मृतक बीरबल मुसहर के मौत के बाद उसकी पत्नी रामसूरत देवी सदमे में है. वहीं उसके दो बच्ची अगहनिया और गीता तथा पुत्र तुलसी वीर का रोते- रोते बुरा हाल है. घर में कोहराम मच गया.
होली में शराब बेचने को लेकर हुआ था विवाद
मृतक की पत्नी रामसूरत देवी ने बताया कि शराब बेचने को लेकर होली के समय गांव के ही नागा मुसहर से विवाद हुआ था, जिसमें मेरे पति बिरबल मुसहर ने गांव में शराब बेचने से किया था, लेकिन वे लोग नहीं माने. बाद में मेरे पति द्वारा मारपीट भी की गयी थी, उसी प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया है. पत्नी द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि घटना को अंजाम नागा मुसहर एवं उसकी मां तथा अन्य लोगों द्वारा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement