कोहरे व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रद्द की गयी थीं ट्रेनें
Advertisement
83 दिनों बाद दिल्ली-सियालदह व जनसाधारण पटरी पर लौटी
कोहरे व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रद्द की गयी थीं ट्रेनें ट्रेनों का नियमित परिचालन होने से लाखों यात्रियों को होगी राहत आरा : गत 83 दिनों से पटरी से गायब रही जनसाधारण, सियालदह-दिल्ली पटरी पर लौट गयी. इन ट्रेनों को कोहरे की वजह से रेलवे ने रद्द कर दिया था. ज्ञात रहे […]
ट्रेनों का नियमित परिचालन होने से लाखों यात्रियों को होगी राहत
आरा : गत 83 दिनों से पटरी से गायब रही जनसाधारण, सियालदह-दिल्ली पटरी पर लौट गयी. इन ट्रेनों को कोहरे की वजह से रेलवे ने रद्द कर दिया था. ज्ञात रहे कि पटना-मुगलसराय रेलखंड होकर गुजरनेवाली 13257 अप जनसाधारण एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी, 2018 तक व 13258 डाउन आनंद विहार-दानापुर 14 फरवरी, 2018 तक रद्द थी. इसके बाद लखनऊ रेलमंडल के सुल्तानपुर व हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.
इस ट्रेन को 22 फरवरी तक कैसिंल किया गया था, लेकिन 83 दिन बाद दोनों ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. स्थानीय रेलवे स्टेशन से यहीं एक एकमात्र ट्रेन है, जो रोजाना दिल्ली के चलती है और इसकी सभी बोगियां जनरल हैं. ऐसे में आमलोगों को आसानी से सीट मिल जाती है. बिना रिजर्वेशन कराकर यात्रा करनेवाले लोग आराम से इन ट्रेनों में सफर करते हैं. कम समय ठहराव होने की वजह से समय भी कम लगता है.
एक दिन बाद आयी गरीब रथ : पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का लेट चलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरुवार की शाम को आरा रेलवे स्टेशन पर आने वाली 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 22 घंटे लेट शुक्रवार को पहुंची. इसी तरीके से श्रीगंगानगर से आनेवाली तूफान एक्सप्रेस भी 12 घंटे लेट चल रही थी. इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
रैक के अभाव में ये ट्रेनें आज नहीं आयेंगी आरा
कोहरा छंटने के बाद ट्रेनों का रैक समय पर नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में ट्रेनों को लगातार रद्द कर दिया जा रहा है. शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों से आनेवाली कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों में 13050 अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस, 13238 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13258 डाउन आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण, 15483 अप अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, 15484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस आज रद्द रहेंगी. ये ट्रेनें आरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नहीं आयेंगी. ऐसे में यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement