आरा : समाहरणालय परिसर में लोक शिक्षा समिति के कला जत्था द्वारा दहेज बंदी, बाल विवाह व मानव शृंखला को लेकर नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान लोगों ने कलाकारों की कला को काफी सराहा जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर इस नाटक का मंचन किया जायेगा.
इसके मद्देनजर इस नाटक का रिहर्सल बुधवार को किया गया. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए हर जगह नाटकों का मंचन किया जायेगा.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद सहित समाहरणालय के कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.