हत्या कर शव को आरोपितों ने बधार में फेंका था, घटनास्थल से पुलिस को नहीं मिला क्लू
Advertisement
चार दिन बाद भी हत्यारों का नहीं मिला सुराग
हत्या कर शव को आरोपितों ने बधार में फेंका था, घटनास्थल से पुलिस को नहीं मिला क्लू कोइलवर थाना क्षेत्र के बिरमपुर- ब्रह्मपुर गांव के पास से मिला था अधेड़ का शव आरा : चार दिन पहले कोइलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर- ब्रह्मपुर गांव के बीच पुलिस ने धारदार हथियार से हत्या कर फेंका गया […]
कोइलवर थाना क्षेत्र के बिरमपुर- ब्रह्मपुर गांव के पास से मिला था अधेड़ का शव
आरा : चार दिन पहले कोइलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर- ब्रह्मपुर गांव के बीच पुलिस ने धारदार हथियार से हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया. घटनास्थल से पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा था, लेकिन पहचान नहीं होने के बाद शव को दाह-संस्कार कर दिया गया. हालांकि पुलिस शव का फोटो खिंचवा कर पहचान के लिए कई थानों में भेजवा दिया है, लेकिन घटना के चार दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा. हत्या क्यों और कैसे हुई है.
पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गयी है. पुलिस उलझन में फंसी हुई है. पुलिस का कहना है कि हत्यारे काफी शातिर हैं. मृतक के शरीर से किसी प्रकार के कोई कागज का टुकड़ा भी नहीं मिला है. घटना को अंजाम काफी सोच- समझकर किया गया है. पुलिस की माने तो घटना को कहीं और अंजाम देकर बधार में फेंक दिया गया है. बता दें कि 30 दिसंबर को कोइलवर के बिरमपुर- ब्रह्मपुर गांव के बीच स्थित एक यात्री शेड धर्मशाला के पास से हत्याकर फेंका गया शव बरामद किया गया था. अधेड़ की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष बतायी जाती है, जो लंगी और कुरता पहना हुआ था. इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
फोटो से होगी पहचान शिनाख्त में जुटी पुलिस
हत्या कर फेंका गया शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. पहचान को लेकर पुलिस शव का फोटो खिंचवाने के बाद अगल- बगल थाने में भेजवा दिया है. हालांकि अब तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस इसको लेकर पूरे जिले के थानों में संपर्क साध रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द पहचान कर ली जायेगी. हालांकि फोटो के आधार पर ही पुलिस पहचान में जुटी हुई है. पहचान के बाद ही हत्यारों का और हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement