आरा/चरपोखरी : चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार से बुधवार की शाम चरपोखरी थाना पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में एक कार बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कार को जब्त करने के बाद पकड़े गये लोगों से कागजात की मांग की जा रही है. हालांकि पुलिस की माने तो कार चोरी की लग रही है.
कागजात आने के बाद ही स्पष्ट पता चल पायेगा. इस मामले में पुलिस ने गड़हनी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी विश्वनाथ सिंह तथा चरपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गांव निवासी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. गाड़ी के कागजात आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.