Advertisement
बालू व गिट्टी संकट के लिए निकाला आक्रोश मार्च
भोजपुरिया युवा मोर्चा के सदस्यों ने शहर में मार्च निकाल जताया विरोध सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मोर्चा के कार्यकर्ता सहित आम लोग आरा : बालू-गिट्टी के चौतारफा संकट के विरोध में रविवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. भोजपुरिया जिला युवा मोर्चा के बैनर तले निकाले गये आक्रोश मार्च में मोर्चा के कार्यकर्ताओं […]
भोजपुरिया युवा मोर्चा के सदस्यों ने शहर में मार्च निकाल जताया विरोध
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मोर्चा के कार्यकर्ता सहित आम लोग
आरा : बालू-गिट्टी के चौतारफा संकट के विरोध में रविवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. भोजपुरिया जिला युवा मोर्चा के बैनर तले निकाले गये आक्रोश मार्च में मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में आमलोग भी शामिल हुए. आक्रोश मार्च के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बालू-गिट्टी का संकट जल्द दूर नहीं होंने पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. आक्रोश मार्च बंधन टोला स्थित मोर्चा के कार्यालय से शुरू हुआ. स्टेशन रोड, कतीरा मोड़, पकड़ी चौक, रमना रोड, टाउन थाना, स्टेशन रोड होते हुए मार्च स्टेशन परिसर पहुंचा. जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा कि बालू की गलत नीति के कारण मजदूर, किसान, व्यवसायी सहित समाज का हर वर्ग परेशान है. सरकार को गरीबों व मजदूरों की कोई चिंता नहीं है. सभा में संकल्प लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का समाधान सरकार नहीं करेगी तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. मार्च में प्रवक्ता विनोद सिंह, हिमालय सिंह, राकेश लड्डू, मुन्ना सिंह, नंदन श्रीवास्तव, हरीओम सिंह, वकील सिंह, अवधेश कुमार, नीतीश कुमार, नरेंद्र सिंह, पीयूष सिंह, शुभम बजरंगी, मनोज सिंह, रितेश प्रताप सिंह, दीपक कुमार, अमितेश सिंह, राजू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
31 दिसंबर को होगा चक्का जाम व आरा बंद : मोर्चा के अध्यक्ष ने घोषणा की है कि अगर सरकार के स्तर पर बालू, गिट्टी के मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो मोर्चा आंदोलन तेज करेगा. 31 दिसंबर को जिले में चक्का जाम किया जायेगा और आरा को बंद किया जायेगा. इस दौरान किसी भी तरह की कुव्यवस्था होने पर पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार होगी.
जगह- जगह नुक्कड़ सभा भी की गयी आयोजित : बालू, गिट्टी के लिए निकाले गये आक्रोश मार्च के दौरान जगह- जगह नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. पकड़ी चौक, टाउन थाना चौक और नवादा थाना चौक के समीप नुक्कड़ सभा के दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement