आरा/संदेश : हाथों में छुरा लेकर जान मरने की नीयत से एक युवक घर में घुस गया. हो- हल्ला करने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पकड़ा गया आरोपित पटखोलिया गांव निवासी श्रीभगवान पाठक का पुत्र धनंजय पाठक बताया जाता है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की आधी रात पठखौलिया गांव के सिद्धेश्वर पाठक के घर धनंजय पाठक हाथ में छुरा लेकर घुस गया था. जैसे वह ही वह घर में प्रवेश किया वैसे ही गृह स्वामी के पोते की नींद खुल गयी. बाथरूम करने जैसे ही पहुंचा तो उसने देखा कि एक युवक घर में घुसकर छुपने का प्रयास कर रहा है, तभी उसने हल्ला करना शुरू कर दिया. हो- हल्ले की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये और युवक को पकड़ लिया गया.