हादासा . अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत, लोगों का फूटा आक्रोश
Advertisement
पिकअप के धक्के से अधेड़ की मौत
हादासा . अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत, लोगों का फूटा आक्रोश मुआवजे के लिए पीरो- जगदीशपुर पथ को किया जाम पीरो : थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबीघटवा बस्ती के पास पीरो- जगदीशपुर स्टेट हाइवे पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित पिकअप वैन की टक्कर से साइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक राम […]
मुआवजे के लिए पीरो- जगदीशपुर पथ को किया जाम
पीरो : थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबीघटवा बस्ती के पास पीरो- जगदीशपुर स्टेट हाइवे पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित पिकअप वैन की टक्कर से साइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक राम अयोध्या राम विजन टोला गांव का निवासी बताया जाता है, जो शनिवार की सुबह घर से साइकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिए कहीं जा रहा था, तभी पीरो की ओर से आ रहे अनियंत्रित पिकअप वैन ने पीछे से उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद लोग बुरी तरह जख्मी राम अयोध्या राम को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पीरो-जगदीशपुर पथ को धोबीघटवा के पास जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम से यहां घंटों अफरातफरी मची रही. स्थानीय पदाधिकारियों के आश्वासन देने पर सड़क जाम समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement