सहार : सहार थाना पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास से पशुओं से भरी एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया. साथ ही इस मामले में ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया. पिकअप वैन पर डेढ़ दर्जन से ऊपर मवेशी लदे हुए थे. पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर चालक से पूछताछ कर रही है.
पकड़ा गया चालक सहार निवासी हबीब मंसूरी का पुत्र अतिकुल रहमान बताया जाता है. पिकअप वैन पर 10 बाछा और 10 बाछी लदी थी. सहार थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक को जेल भेज दिया. बतादें कि इसके पहले भी कई पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पता लगा रही है कि बाछा-बाछी को पशु तस्कर कहां ले जा रहे हैं.