Advertisement
ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा
नवादा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप रविवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को भीड़ ने दबोच लिया. लोगों […]
नवादा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप रविवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को भीड़ ने दबोच लिया. लोगों ने जमकर उसकी पिटाई भी कर दी. बाद में नवादा थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर को लोगों ने पुलिस को सुपूर्द कर दिया. मृतक की पहचान सुभाष चौबे के रूप में की गयी है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी स्व लक्ष्मीपति चौबे का पुत्र है. वर्तमान में सपरिवार नवादा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रहता था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह उक्त युवक बाइक पर सवार होकर सब्जी लाने घर से निकला था, तभी घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घर परिवार के सभी लोग सदर अस्पताल पहुंच गये, जहां काफी देर तक भीड़ लगी रही. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement