11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने रिटायर्ड कर्मी से लूटे 65 हजार

आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड कर्मी से 65 हजार रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे की है जब रिटायर्ड कर्मी कोइलवर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर अपने गांव नयाहरीपुर जा रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना […]

आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड कर्मी से 65 हजार रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे की है जब रिटायर्ड कर्मी कोइलवर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर अपने गांव नयाहरीपुर जा रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया.

घटना स्थल से थाने की दूरी महज कुछ ही दूर पर है.

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था क्या है. बताया जा रहा है कि कोइलवर थाना क्षेत्र के नयाहरिपुर निवासी अखिल सिन्हा शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे पीएनबी से पैसे निकाल ऑटो से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच ऑटो जैसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचा पीछे से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने अखिल सिन्हा के हाथ से बैग छीन लिया और कोइलवर-छपरा पथ की ओर भाग निकले.
अखिल सिन्हा ने बताया कि उनके बैग में बैंक से निकाले 48 हजार रुपये समेत उनके बैग में 17 हजार रुपये रखे थे. बैग में पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक सहित कई जरूरी कागजात थे. घटना के शिकार हुए अखिल सिन्हा ने बताया कि काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर दो अपराधी सवार थे. जिनकी उम्र लगभग 25 साल की होगी व दोनों अपराधी काले रंग का जैकेट पहने हुए थे. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद रिटायर्ड व्यक्ति ने कोइलवर थाने में पहुंच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इसके बाद कोइलवर थाना पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के सभी रास्तों पर गश्ती वाहन अलर्ट कर दिया. साथ ही कोइलवर-छपरा पथ पर वाहन चेकिंग लगा दी. हालांकि अपराधी पुलिस के पकड़ में नहीं आ सके.
घटना को अंजाम देने के बाद काेइलवर-छपरा पथ से भाग निकले लुटेरे
कोइलवर बाजार के मुख्य चौक पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें