आरा : थानों में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में अपडेट नहीं होने के कारण काफी परेशानियां हो रही हैं. ऑनलाइन दर्ज प्राथमिकी सार्वजनिक नहीं होने के कारण आम- अवाम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण लोगों को कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता है. सूबे की सरकार सभी थानाें को ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया था. इसको लेकर हर थाने में कंप्यूटर व कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली भी की गयी थी.
शुरुआती दौर में काम अच्छा चला, लेकिन बाद में पूरा सिस्टम सुस्त पड़ गया है, जिसके कारण परेशानी हो रही है. सरकार द्वारा आदेश दिया गया था कि अब लोगों को कोर्ट का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. घर बैठे लोग अपने कांडों की अद्यतन स्थिति जान लेंगे लेकिन अब तक इस सिस्टम को सार्वजनिक नहीं किया गया है. आज भी पुराने सिस्टम पर काम किया जा रहा है. जिले के कुछ बड़े थानाें में इसकी शुरुआत तीन माह पहले ही कर दी गयी थी. जबकि जिले के कुछ थानों में ये सिस्टम काम कर रहा है. कुछ थानों में कंप्यूटर शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.