11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाज ने एटीएम बदलकर खाते से उड़ाये 77 हजार रुपये

बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने के दौरान जालसाज द्वारा खाताधारक का एटीएम कार्ड बदल दिया गया और बैंक खाते से 77 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले को लेकर खाताधारक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी स्व रामजी पांडेय के पुत्र बरमेश्वर पांडेय द्वारा […]

बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने के दौरान जालसाज द्वारा खाताधारक का एटीएम कार्ड बदल दिया गया और बैंक खाते से 77 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले को लेकर खाताधारक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी स्व रामजी पांडेय के पुत्र बरमेश्वर पांडेय द्वारा बिहिया थाने में अज्ञात जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे बिहिया के डाकबंगला चौक स्थित एसबीआई की एटीएम से गत गुरुवार को पैसा निकालने गया था. कहा है कि एटीएम कार्ड से जब उनसे राशि नहीं निकली,

तो पास ही खड़े एक युवक ने उनकी मदद करते हुए तीन हजार रुपये निकलवाये और इसी बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. उन्हें जालसाज द्वारा उनका एटीएम बदलकर किसी शंभू सिंह के नाम का एटीएम कार्ड थमा दिया गया था.

दो दिन बाद आया निकासी का मैसेज, तो बढ़ गयी बेचैनी : मामले के दो दिन के बाद उनके मोबाइल पर उनके खाते से पैसा निकालने का जब मैसेज आया तो उन्होंने बैंक में जाकर अपना खाता चेक करवाया. खाता चेक करवाने पर उन्हें पता चला कि जालसाज द्वारा उनके कार्ड से पटना के मीठापुर बस स्टैंड स्थित एटीएम से चार बार में क्रमशः 20 हजार, 16 हजार, एक हजार व 40 हजार रुपया करके कुल 77 हजार रुपये की राशि की निकासी कर ली गयी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें