बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने के दौरान जालसाज द्वारा खाताधारक का एटीएम कार्ड बदल दिया गया और बैंक खाते से 77 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले को लेकर खाताधारक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी स्व रामजी पांडेय के पुत्र बरमेश्वर पांडेय द्वारा बिहिया थाने में अज्ञात जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे बिहिया के डाकबंगला चौक स्थित एसबीआई की एटीएम से गत गुरुवार को पैसा निकालने गया था. कहा है कि एटीएम कार्ड से जब उनसे राशि नहीं निकली,
तो पास ही खड़े एक युवक ने उनकी मदद करते हुए तीन हजार रुपये निकलवाये और इसी बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. उन्हें जालसाज द्वारा उनका एटीएम बदलकर किसी शंभू सिंह के नाम का एटीएम कार्ड थमा दिया गया था.