हंगामा . कोइलवर भाजपा उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक में हुई घटना
Advertisement
जिला महामंत्री को पूर्व विधायक के पति ने पीटा
हंगामा . कोइलवर भाजपा उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक में हुई घटना कोइलवर : कोइलवर भाजपा उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. देखते-देखते मारपीट होने लगी और पिस्टल भी निकल गयी. मारपीट में भाजपा के जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये तो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य […]
कोइलवर : कोइलवर भाजपा उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. देखते-देखते मारपीट होने लगी और पिस्टल भी निकल गयी. मारपीट में भाजपा के जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये तो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेंद्र पांडेय को भी हल्की चोट लगी.
बड़हरा की पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा देवी के पति सुरेंद्र सिंह व उनके एक समर्थक रिंकू सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में कोइलवर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रिंकू सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार कायमनगर पेट्रोल पंप के समीप भाजपा उत्तरी मंडल की कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. कार्यसमिति की बैठक देर से शुरू हुई.
कार्यसमिति की बैठक में आठ पंचायतों के शक्ति अध्यक्ष के साथ बूथ लेवल पर विचार- विमर्श व लोगों को संगठन से जोड़ने के बारे में शुरू हुआ. हालांकि की बैठक में सिर्फ आठ शक्ति केंद्र के अध्यक्ष को ही भाग लेना था, लेकिन कार्यकर्ता ज्यादा पहुंच गये.
इसी बीच किसी बात को लेकर मंच पर बैठे भाजपा महामंत्री धीरेंद्र सिंह व बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी के पति सुरेंद्र सिंह के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी, जो देखते- ही- देखते मारपीट में तब्दील हो गयी. धक्का-मुक्की से शुरू हुई झड़प के बीच सुरेंद्र सिंह के समर्थक रिंकू सिंह ने धीरेंद्र सिंह पर मुक्का से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.
इसी बीच हवा में पिस्टल लहराते हुए. पिस्टल के बट से सिर पर प्रहार भी कर दिया गया. इधर हमले के बाद सुरेंद्र सिंह व उनका निजी गार्ड रिंकू मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने रिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
जिला महामंत्री ई धीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से हुए जख्मी
कोइलवर थाने में पूर्व विधायक के पति समेत समर्थक पर मामला दर्ज
मारपीट के बाद पार्टी के तेवर तल्ख, निष्कासन की उठी मांग
पूर्व विधायक आशा देवी को पार्टी से निष्कासित करने की भाजपाइयों ने उठायी आवाज
प्रेसवार्ता कर हमले की कड़ी शब्दों में की गयी निंदा, आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की मांग
आरा : घटना के बाद पार्टी के तेवर तल्ख है और निष्कासन की मांग तेज हो गयी है. इसको लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक व उनके पति पर कार्रवाई को लेकर जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मांग उठायी जायेगी.
साथ ही जिला प्रशासन से पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की भी मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे. पार्टी ऐसी हरकत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. इसकी सूचना प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ स्थानीय सांसद व मंत्री आरके सिंह को भी दे दी गयी है.
इस मौके पर ई धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जान मारने की नीयत से पिस्टल से हमला किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ हरेंद्र पांडेय, जिला महामंत्री राजेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह, महेश पासवान, डॉ रमेश कुमार सिन्हा सहित कई लोग थे.
बैठक में मारपीट होते ही मच गयी थी भगदड़ : भाजपा की बैठक में मारपीट होते ही बैठक स्थल पर भगदड़ मच गयी. कार्यकर्ता जहां- तहां छुप कर जान बचाने लगे. काफी देर तक मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा.
मारपीट की घटना के बाद जब सुरेंद्र सिंह व उनके समर्थक वहां से निकल गये तो स्थिति कुछ सामान्य हुई. भाजपा कार्यसमिति बैठक में मारपीट की सूचना मिलते ही कोइलवर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल की व जख्मी धीरेंद्र सिंह को इलाज के लिये कोईलवर लायी.
भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह ने कोइलवर थाने में मारपीट करने व जान से मारने को लेकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. थाने में दिये गये आवेदन में गुहार लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक आशा देवी के पति सुरेंद्र सिंह व उनका निजी गार्ड रिंकू ने बैठक में जमकर मारपीट करते हुए पिस्टल के बट से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
पूर्व विधायक ने कहा कि नियमानुकूल नहीं थी बैठक
घटना के संबंध में पूर्व विधायक व भाजपा की कार्यसमिति सदस्य आशा देवी ने कहा कि बैठक नियमानुकूल नहीं हो रही थी. शक्ति केंद्र के अध्यक्षों की बैठक थी और अनावश्यक रूप से कई लोग बैठक में शामिल हो गये थे. उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र की बैठक में आठ शक्ति केंद्र के सदस्यों के साथ तीन अन्य सदस्य को शामिल होना था, लेकिन वहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसका विरोध करने पर जिला महामंत्री के द्वारा ही अंगुली दिखाया जाने लगा. उ
न्हीं के द्वारा पहले मारपीट की गयी. वहीं दूसरी तरफ घटना में नामजद किये गये पूर्व विधायक के पति सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बैठक में लालटेन के कार्यकर्ता शामिल थे और कई लोग नशे में भी थे. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किसी के साथ मारपीट नहीं की गयी. मीटिंग स्थल को लेकर रिंकू सिंह के साथ विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि मीटिंग एक रेस्टोरेंट के हॉल में चल रहा था, जिसको खोले जाने को लेकर रिंकू सिंह और धीरेंद्र सिंह के साथ बहस हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सिर्फ गलत तरीके से बैठक का विरोध किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement