आरा : 10 दिन पहले सड़क हादसे में जख्मी हुए अधेड़ की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. नगर थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ के समीप 10 दिन पहले हादसा हुआ था, जिसमें गंभीर रूप से घायल जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना भर्ती कराया गया है. रविवार की देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी स्व विंदेश्वरी सिंह का पुत्र विनोद सिंह बताया जाता है, जो नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के रोने- चीखने की आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक को दो बच्चे हैं. घटना के बाद पत्नी विमला देवी का रोते- रोते बुरा हाल है.