आरा : दानापुर रेलमंडल के आरा सहित देश के किसी भी कोने में काम करनेवाले रेलकर्मियों को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा तोहफा दिया है. अब रेलकर्मियों को अपने काम को लेकर मंडल कार्यालय व जोनल कार्यालयों में ज्यादा दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों से संबंधित कार्यों को […]
आरा : दानापुर रेलमंडल के आरा सहित देश के किसी भी कोने में काम करनेवाले रेलकर्मियों को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा तोहफा दिया है. अब रेलकर्मियों को अपने काम को लेकर मंडल कार्यालय व जोनल कार्यालयों में ज्यादा दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों से संबंधित कार्यों को निबटाने की समय-सीमा तय कर दी है.
इससे लाखों रेलकर्मियों को फायदा होगा. रेलवे बोर्ड के एक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अनंत स्वरूप ने एक पत्र जारी कर देश के सभी डीआरएम को निर्देश दिया है कि इंप्लाइज चार्टर को लागू किया जाये. ताकि रेलकर्मियों की समस्या का समाधान हो सके. पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन आरा शाखा के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि रेलवे का यह फैसला स्वागत योग्य है.
आरा सहित अन्य छोटे रेलवे स्टेशन पर काम करनेवाले रेलकर्मियों को अपनी समस्या को लेकर डिविजन व जोनल कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ती थी. रेलवे के इस आदेश से लाखों कर्मियों को फायदा होगा और वे आराम से काम कर सकेंगे.
रेलकर्मियों को अपने काम के लिए बेवजह से दौड़ लगाने से मिलेगी मुक्ति
रेलवे बोर्ड ने दानापुर रेलमंडल सहित देश के सभी डीआरएम को पत्र भेजकर दिया निर्देश
एक सप्ताह में लोन के लिए मिल जायेगी स्वीकृति
रेलकर्मियों को घर बनाने या अपनी बेटा-बेटी की शादी सहित किसी भी प्रकार के लोन के लिए अब ज्यादा दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. आवेदन देने के सात कार्य दिवस के अंदर उन्हें अप्रूवल मिल जायेगा. इश्यू ऑफ पीएफ सेटमैंट का आवेदन करनेवाले दिन ही इसका निबटारा हो जायेगा. रेलकर्मियों की समस्या का समाधान 30 दिनों के अंदर कर दिया जायेगा. इसके अलावे कंपनशेट एप्वाइंटमेंट मंडल स्तर पर 90 दिन, मुख्यालय में 120 दिन, रिटायरमेंट के सारे बकाया डेथ/त्यागपत्र बकाया का विवाद नहीं होने पर 60 दिन के अंदर करने का प्रावधान किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चार्टर कमिटमेंट को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गयी है. इसमें हर कार्य के लिए एक टाइम लाइन निर्धारित की गयी है.
अनंत स्वरूप, एक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर, स्थापना, रेलवे बोर्ड