22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज लौटानेवाले परिवार को सूबे के मुखिया ने दी बधाई

आरा : प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद दहेज लौटानेवाले परिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बधाई दी है. दहेज विरोधी अभियान में सार्थक भूमिका निभाने के लिए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड हेडमास्टर से मोबाइल पर बात कर बधाई दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कौरा मिडिल स्कूल के रिटायर्ड […]

आरा : प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद दहेज लौटानेवाले परिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बधाई दी है. दहेज विरोधी अभियान में सार्थक भूमिका निभाने के लिए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड हेडमास्टर से मोबाइल पर बात कर बधाई दी है.
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कौरा मिडिल स्कूल के रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह के मोबाइल पर फोन किया और इस नेक कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी. वहीं इस नेक काम के लिए रिटायर्ड हेडमास्टर के परिवार को बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन भी इस मामले में सक्रिय हो गया है. जिलाधिकारी संजीव कुमार के निर्देश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा भी परिवार से संपर्क साधा गया है. वहीं पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने भी रिटायर्ड हेडमास्टर से बात कर उन्हें बधाई दी. जदयू के उदवंतनगर
प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह व मध्य प्रदेश के युवा नेता मृत्युंजय सिंह के द्वारा भी बधाई दी गयी. आरा नगर निगम की मेयर प्रियम देवी व उनके पति पूर्व मेयर सुनील कुमार ने भी बधाई दी है. जिला प्रशासन के द्वारा दहेज लौटाये जाने के फैसले पर हेडमास्टर हरेंद्र सिंह के परिवार को सम्मानित भी किया जायेगा. बता दें कि प्रभात खबर के द्वारा 15 अक्तूबर को खबर प्रकाशित की गयी थी.
रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह के परिवार के द्वारा चार लाख रुपये दहेज की राशि लौटा दी गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प और प्रभात खबर के द्वारा लगातार किये जा रहे संदेश से प्रेरित होकर परिवारवालों ने दहेज की राशि लौटाने का फैसला लिया था.
सुबह सवा 10 बजे सीएम का आया फोन
बुधवार की सुबह लगभग 10:15 बजे मुख्यमंत्री आवास से रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह के मोबाइल पर फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपसे बात करना चाहते हैं.
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह से बात की. बातचीत के संबंध में हेडमास्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवार के द्वारा लिये गये निर्णय की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि आपका यह फैसला समाज और राष्ट्रहित में काफी सराहनीय है और इससे समाज में एक मैसेज जायेगा.
सीएम से मिलेंगे रिटायर्ड हेडमास्टर
दूरभाष पर बातचीत के क्रम में रिटायर्ड हेडमास्टर ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,तो मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने आवास पर आने का निमंत्रण दे दिया. छठ के बाद रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह सूबे के मुखिया से मिलेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि छोटे बेटे की शादी में आने के लिए मुख्यमंत्री से भी अनुरोध करूंगा. वहीं दहेज लौटानेवाले परिवार के बड़े बेटे राजीव रंजन सिंह उर्फ बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री का फोन आने से पूरा परिवार खुश है और अब तो हमलोग समाज में भी लोगों को दहेज नहीं लेने के लिए प्रेरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें