Advertisement
बिना लाइसेंस के सजीं पटाखों की दुकानें
आरा : जिले में अभी तक किसी भी दुकानदार को पटाखा बेचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. इसके बावजूद नगर सहित जिले में हर जगह पटाखों की दुकानें सजायी गयी हैं. दीपावली के महज पांच दिन शेष रह गये हैं, पर दुकानदारों द्वारा जिलाधिकारी को लाइसेंस निर्गत करने के […]
आरा : जिले में अभी तक किसी भी दुकानदार को पटाखा बेचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. इसके बावजूद नगर सहित जिले में हर जगह पटाखों की दुकानें सजायी गयी हैं.
दीपावली के महज पांच दिन शेष रह गये हैं, पर दुकानदारों द्वारा जिलाधिकारी को लाइसेंस निर्गत करने के लिए आवेदन तक नहीं दिया गया है. यह जिला प्रशासन के लिए चुनौती है. प्रशासन के नाक तले बिना लाइसेंस के पटाखे बेचे जा रहे हैं.
गत वर्ष 150 दुकानदारों को मिला था लाइसेंस : पटाखा बेचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गत वर्ष 150 दुकानदारों को लाइसेंस दिया गया था, पर इस वर्ष 15 अक्तूबर तक एक भी दुकानदार को लाइसेंस नहीं दिया गया है. वहीं दुकानदारों द्वारा भी अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया गया है.
गत वर्ष हुआ था 60 लाख का कारोबार
जिले में गत वर्ष लगभग 60 लाख के पटाखों का कारोबार हुआ था. नगर में लगभग 30 लाख का कारोबार हुआ था. इस वर्ष लगभग 40 लाख का कारोबार होने की बात कही जा रही है.
नहीं है सुरक्षा के कोई इंतजाम : पटाखे की दुकानों को लेकर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के ही दुकानें सजायी गयी हैं. कभी भी इन दुकानों पर हादसा हो सकता है. इसमें लोगों की जान जाने का भी खतरा बना हुआ है. वहीं आर्थिक क्षति भी हो सकती है.
क्या है मानक : पटाखों की दुकानों के पास अग्निशमन यंत्र रखने की व्यवस्था करनी पड़ती है. एबीसी मल्टीपर्पस, बालू, पानी, वाटर सीओटू आदि की व्यवस्था होनी चाहिए.
पटाखों के नये ट्रेंड : बीड़िया, चटइया, अनार, रॉकेट, हाइड्रो, चरखी, छुरछुरी, मोदी पटाखा
क्या कहते हैं अधिकारी
अभी तक एक भी पटाखा दुकानदार ने लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है. फिर भी प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के भी इंतजाम कर लिये गये हैं.
नजर हुसैन, विशेष कार्य पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement