पीरो : पीरो के गांधी उपनाम से चर्चित प्रखर समाजवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक स्व राम एकबाल वरसी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किया गया. इस मौके पर पीरो प्रखंड के बाहरी महादेव धाम में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने हुए कहा कि वरसी जी केवल विचारों से नहीं बल्कि कर्म व व्यवहार में भी समाजवादी थे.
उनके विचार आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं. स्व वरसी के विचारों से लोग प्रेरित हो. इसके लिए पीरो में उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए. इसके लिए वे राशि की व्यवस्था करेंगे. समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक रघुपति गोप ने कहा कि श्री वरसी सादगी व त्याग के प्रति मूर्ति थे. उनके जैसे लोग विरले पैदा होते हैं. समारोह का संचालन आयोजन समिति के संयोजक व राजद नेता चंदेश्वर सिंह ने किया . समारोह को संबोधित करने वाले लोगों में जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, स्व वरसी के पुत्र शिवजी सिंह, महिला आयोग की पूर्व सदस्य चौधरी मायावती, काशी नाथ सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मदन सिंह, कांग्रेस नेता रामनरेश सिंह, कृष्णकांत पांडेय, पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह आदि प्रमुख थे.