महुअरी, खननी, धनपुरा और कटरिया महादलित बस्तियों में छापेमारी
Advertisement
700 लीटर शराब व भट्ठियां नष्ट
महुअरी, खननी, धनपुरा और कटरिया महादलित बस्तियों में छापेमारी पीरो : अगिआंव बाजार थाने की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र की अलग-अलग महादलित बस्तियों में चल रहे अवैध देसी शराब कारोबार के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया. अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने महुअरी, खननी, धनपुरा और कटरिया गांव […]
पीरो : अगिआंव बाजार थाने की पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र की अलग-अलग महादलित बस्तियों में चल रहे अवैध देसी शराब कारोबार के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया. अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने महुअरी, खननी, धनपुरा और कटरिया गांव के महादलित बस्तियों में छापामारी कर इन स्थानों से क्रमशः 200, 100, 150 और 200 लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब बरामद की. हालांकि छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देख सभी जगहों से शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गये.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान बरामद करीब 700 लीटर अर्धनिर्मित शराब और शराब निर्माण में प्रयुक्त होनेवाले उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि भोजपुर एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान चलाया गया और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष के अनुसार अर्धनिर्मित शराब बरामदगी के मामले में थाने में शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अवैध शराब के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement