11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर चोट लगने के कारण हुई मौत

इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना जा रहे थे दो दोस्त, चलती ट्रेन में चालीसवा पुल के समीप हुए शिकार आरा : दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर झपट्टा मार गिरोह के सदस्य सक्रिय है. आये दिन ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपना निशाना बनाते है. मंगलवार को आरा […]

इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना जा रहे थे दो दोस्त, चलती ट्रेन में चालीसवा पुल के समीप हुए शिकार

आरा : दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर झपट्टा मार गिरोह के सदस्य सक्रिय है. आये दिन ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपना निशाना बनाते है. मंगलवार को आरा से पटना जाने के क्रम में चालीसवा पुल के समीप उन्होंने दो युवकों को अपना निशाना बनाया, जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान रवि कुमार शर्मा के रूप में हुई, जो पवना थाना क्षेत्र के खोपिरा गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा का पुत्र है. वहीं दूसरा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र संजय कुमार बताया जाता है.
बताया जा रहा है कि दोनों मंगलवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना जा रहे थे, पटना जाने के क्रम में ट्रेन के गेट पर बैठे हुए थे, तभी आरा स्टेशन और चालीसवा पुल के बीच तीन चार की संख्या में रेलवे लाइन के किनारे खड़े झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने लाठी से मार दिया, जिससे दोनों युवक ट्रेन से गिर गये और बुरी तरह जख्मी हो गये. हालांकि गिरोह के सदस्यों ने दोनों के मोबाइल लेकर भाग गये. इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन होती रहती हैं. हालांकि रेलवे पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है.
बेटे की मौत से पूरे परिवार में मचा कोहराम : इधर मृतक रवि अपने घरवालों से बताकर गया था कि वह पटना से शाम को लौट आयेगा लेकिन वह लौटकर तो नहीं आया उसकी मौत की खबर उसके घरवालों तक पहुंच गयी. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गये. घटना के बाद उसकी मां टिंकू देवी तथा छोटा भाई शशि चार बहने गुड़िया, रूबी, आशा और निराशा का रोते- रोते बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें